________________
(8)
११६. जगद्गुरु दयानन्द का संसार पर जादू-श्री मेहता जैमिनी बो० ए० (स्व. विज्ञानानन्द सरस्वती)। ५८ वर्ष पश्चात् यह उपयोगी पुस्तक पुनः छापी गई है।
__ मूल्य १-०० १२०. प्यारा ऋषि-श्री अानन्द स्वामी। ऋषि के जीवन की प्रेरणा पद घटनाएं।
अप्राप्य ... १२१. आर्य-मन्तव्य-प्रकाश- महामहोपाध्याय पं० आर्यमुनि । प्रथम भाग अप्राप्य, द्वितीय भाग ५.००
१२२. प्रार्यसमाज के दिग्गज विद्वानों का शास्त्रार्थ . यह शास्त्रार्थ 'वेद में इतिहास हैं वा नहीं' विषय पर लाहौर में सन् १९३३ में म० हंसराज जी के सभापतित्व में हुआ था।
अप्राप्य . १२३. Vegetarianism V/s Meet Eating- कर्मनारायण कपूर
अप्राप्य १२४. अमीर सुधा--भक्त अमीचन्द कृत।
अप्राप्य १२५. ऋषि दयानन्द और आर्यसमाज से सम्बद्ध कतिपय महत्त्वपूर्ण अभिलेख- इसमें ऋ० द० के नये उपलब्ध पत्र, बम्बई आर्यसमाज के
आदिम २८ नियमों की ऋ० द० कृत व्याख्या पं० गोपाल राव हरि देशमुख लिखित दयानन्द चरित्र मराठी का हिन्दी रूपान्तर, आर्यसमाज काकड़वाड़ी बम्बई की पुरानी गुजराती में लिखित कार्यवाही (सन् १८८२ में जब ऋ० द० बम्बई में थे) का हिन्दी रूपान्तर आदि। . मूल्य ८-००
१२६. दयानन्द अंक (१) वेदवाणी का सं०. २०२४ का विशेषांङ्कइस में ऋषि दयानन्द के जीवन से सम्बद्ध अभी तक अज्ञात और हिन्दी में अप्रकाशित घटनाओं तथा ऋ० द० की यात्रा का विवरण तिथि संवत् तारीख वार सन् सहित परिष्कृत एवं संशोधित रूप में छापा है । अन्त में ऋ० द० के अन्तिम विशेष कार्यकाल के १० वर्षों (सन् १८७४ से १८८३ तक तारीख मास दिन का देशी तारीख मास और संवत का तुलनात्मक पत्र छापा गया है । इइ से जीवन चरितों एवं पत्रों में निदिष्ट इन वर्षों की अनेक तिथि तारीख और वार की भूलों का परिमार्जन होता है।
· मूल्य १०-००