________________
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग - २
।
१३. श्री झरीया तीर्थ
FOOD
मूलनायक : श्री महावीर स्वामी
बहुत प्राचीन प्रतिमा है। शिखरबंधी जिनमंदिर है। उसमें सं. २०१० में प्रतिष्ठा पू. आ. श्री विजयरामचंद्र सूरीश्वर जी म. की निश्रा में हुई है। सं. २०५२ में जीर्णोद्धार करके पू. आ. श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी म. की निश्रा में ध्वजादण्ड की प्रतिष्ठा हुई है।
मूलनायक श्री महावीर स्वामी
।
१४. श्री राची तीर्थ
मूलनायक : श्री नमिनाथजी
प्रतिष्ठा पू. आ. श्री विजय भुवन सू. म. की निश्रा में हुई है। पास के २ प्रतिमाजी की प्रतिष्ठा सं. २०५२ में पू. आ. श्री विजय प्रभाकर सू. म. की निश्रा में हुई है। और उनकी निश्रा में श्रीमती छोटीबाई मोहनलाल रामपुरिया परिवार तरफ से अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव हुआ है।
१०८ पार्श्वनाथजी के नामों में यह नाम भी है।
88666
मूलनायक श्री नमिनाथजी
docerererererea credere cereres