________________
बिहार विभाग
श्री शांतीनाथ स्वामी
आ
श्री महावीर स्वामी
श्री आदिश्वरजी- शांतिनाथजी महावीर स्वामीजी
CO
७. श्री कांकदी तीर्थ
मूलनायक श्री संभवनाथजी
मूलनायक श्री सुविधिनाथजी की चरण पादुका काकंदी गांव में यह तीर्थ है। यहाँ सुविधिनाथ प्रभु के चार कल्याणक गर्भ, जन्म, दीक्षा और केवलज्ञान हुए हैं। सुविधिनाथ प्रभुजी का दूसरा नाम पुष्पदंत भी है। माता को पुष्पका दोहद होने से पुष्पदन्त नाम हुआ है।
दूसरे मत के अनुसार नोनसार स्टेशन से दो मील दूर खुखुध ग्राम काकंदी है।
इस मंदिर में श्री पार्श्वनाथजी की प्राचीन प्रतिमा है।
मूल स्थान पादुका के पास है ।
पास का रेल्वे स्टेशन १९ कि.मी. है। जमुई भी १९ कि.मी. जैसा है। बस टेक्सी मिलती है। बस स्टेशन डेढ़ कि.मी. दूर है । धर्मशाला है। मु. काकंदी पो. मंजवे ( जि. मुंगेर) बिहार तार, टेलीफोन है।
(४९९