________________
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग - २
मूलनायक श्री अरनाथजी
श्रीआदिनाथजी श्री संभवनाथजी मूलनायक के दोनों तरफ है।
इस मंदिर की प्रतिष्ठा श्री आत्मारामजी म. सा. के द्वारा १०० वर्ष पहले हुई थी। इस मंदिर के अंदर एक मंदिर आता है। जो दूसरे शीतलनाथजी का मंदिर है।
जीर्णोद्धार २०४९ में हुआ था। इसके उपरांत अमृतसर में दूसरा भी एक मंदिर सुल्तान विल्ड रोड पर आता है। यह मंदिर खूब सुंदर है।
इस मंदिर में मूलनायक श्री पार्श्वनाथजी है। यह मंदिर ५० वर्ष पुराना है।
अमृतसर में जैनों के ४० घर है। जमादार हवेली खंह सुनिरिया जैन मंदिरजी पेढी, अमृतसर
ट्रस्टी : प्रकाशचंद कोचर अभयकुमार कोचर (बीकानेरवाला)
सेक्रेटरी : विजयकुमार कोचर - बीकानेर वाला
जडीयाल गुरु से अमृतसर २० कि.मी. होता है। हाईवे तथा रेल्वे है।
SXS
७. श्री पट्टी तीर्थ
त्रिगड़ मूलनायक श्री पार्श्वनाथजी