________________
राजस्थान विभाग : ३ उदयपुर जिला
***% *% *% *%
मूलनायक श्री आदीश्वरजी
पलाना जैन देरासरजी
८. पलाना
वार
पूराना मूलनायक श्री पार्श्वनाथजी
मूलनायक श्री पार्श्वनाथजी
श्री पार्श्वनाथजी हाल में रंगमंडप की बाँये और ओटे पर है। यह देरासर सं. १६१२ में बनाया गया था । जहाँ मूलनायक पार्श्वनाथजी थे । अब नई अंजन पू. श्री नेमिसूरी म. के परिवारवाले पू. विज्ञानसूरी म. के पट्टधर पू. कस्तुरसूरि म. ने सं. २०३१ पोष वद १० के दिन की थी। सब जैनों के ३५ घर है । पार्श्वनाथजीकी मूर्ति १००० साल पूरानी है । दो उपाश्रय है। यहाँ का संघ वहीवट चलाता है। पो. पलाना। जि. उदेपुर (राजस्थान)
(४१३