________________
गुजरात विभाग : १८ - वलसाड जिला
(३१७
TD.
४. बीलीमोरा
मूलनायक श्री शान्तिनाथजी
बीलीमोरा जैन मंदिर मूलनायक - श्री शान्तिनाथजी
वर्तमान चौवीसी में वीसवें मुनिसुव्रत स्वामी के शासन में सिद्धचक्र वी आराधक श्रीपाल मह राज यहाँ पर पधारे थे- ऐसी ऐतिहासिक जानकारी मिलती होने से अत्यन्त प्राचीन बब्बर कोट के नाम से विख्यात था। वर्तमान मूलनायक श्री शान्तिनाथ भगवान की वि.सं. १८९९ फा. सु. को प्रतिष्ठा हुई । शान्तिनाथ प्रभु की प्रतिमा संप्रति महाराजा ने भराई है।
जीर्णोद्धार के पश्चात सन् १९५४ में प्रतिष्ठा हुई है। एक सौ पच्चीसजन घर है। नवसारी, सुरत से बसे मिलती है। रेल्वे मार्ग भी है।
५. वलसाड
मूलनायकजी - श्री महावीर स्वामी भगवन्त २०० वर्ष प्राचीन यह मंदिर है। प्राचीन प्रतिमायें बाहर से लायी गयी है। महावीर सोसायटी में महावीर स्वामी का मंदिर है।
बम्बई हाइवे पर रेल्वे स्टेशन है।