________________
२३६)
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-१
(२) हाल्ला पोल (रीलिफ रोड अहमदाबाद)
मूलनायक जी - श्री शान्तिनाथजी संप्रति महाराज के समय की बहुत सारी प्राचीन प्रतिमायें पद्मासन के साथ विराजमान हैं। भोयरा सहित भव्य जिनालय ५६ पाषाण की एवं ५० धातु की प्रतिमाये विराजमान हैं। यह देरासर बहुत ही प्राचीन कहा जाता है। भोयरा में श्री गौतम स्वामी की विशाल प्रतिमा है।
ASKAR
નજી
हाल्लापोल मूलनायक श्री शान्तिनाथजी
कालुशी की पोल श्री संभवनाथजी
(3) कालुशी की पोल
मूलनायक जी - श्री संभवनाथजी ५२० वर्ष पूर्व का प्राचीन मंदिर है। यहाँ पर चित्रांकित शत्रुजय का पट अवलोकन करने योग्य है।
वि. सं. १५२७ में प्रतिष्ठा हुई है। नीचे भोयरे में श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ स्वामी की प्राचीन प्रतिमा है। श्यामवर्ण है। मूल प्रतिमाजी को स्थायी रखकर गर्भगृह का जीर्णोद्धार वि. सं. २०२१ में हुआ है।
कालुशी की पोण श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथजी
BARRARARKA
I