________________
गुजरात विभाग : १० - साबरकांठा जिला
(२२९
७. खेडब्रह्मा
मूलनायक श्री महावीर स्वामी
मूलनायक श्री आदीश्वरजी
मूलनायकजी - श्री महावीर स्वामी यह तीर्थ अत्यन्त प्राचीन है। वर्तमान में जो मंदिर है वह ५०० वर्ष प्राचीन है। इसके उपरान्त यहाँ पर आदीश्वर प्रभु का भी मंदिर है। इस मंदिर का जीर्णोद्धार वि. सं. २०२८ में आणंदजी कल्याणजी की ओर से करवाने में आया है। परिक्रमा में भोयरे में भगवान की प्रतिमा है। _यहाँ पर अम्बाजी के मंदिर में खुदाई का काम करते समय अनेक जैन प्रतिमायें मिली थी, अम्बाजी की मूर्ति भी मिली है। उसके पूर्व यहाँ पर श्री नेमिनाथजी का मंदिर भी होना चाहिए।
यहाँ पर बस्ती ५००० की है। जैन घर ७० वाड़ी एवं जैन धर्मशाला है। बस स्टेन्ड थोडी दूर है। रिक्क्षा मिलती है। कार-बस मंदिर तक जाती है।
LORDER
खेडब्रह्मा महावीर स्वामी जैन मन्दिर