________________
१०६)
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-१
३०. सीका
मूलनायक श्री सुमतिनाथजी
सीका जैन मंदिर
मूलनायक जी श्री सुमतिनाथजी यह शिखर बन्द मंदिर शाह मणिलाल धरमशी संघवी ने बनवाया है। प्रतिष्ठा वि.सं. २०२८ मिगशिर सुदी ६ को पू. पं श्री चन्द्रशेखर विजयजी म. की निश्रा में हुई है। जामनगर से बस आती है।
३१. वसई
मूलनायक श्री संभवनाथजी प्रतिष्ठा - वि. सं. २०३३ वैसाख सुदी १० को पू. आ. श्री विजय । जयन्त शेखर सूरीश्वरजी म. आदि तथा पू. मु. श्री महासेन विजयजी म. | आदि की निश्रा में हुई है।
गाँव हाईवो उपर है । गाँव की पश्चिम दिशा में खुदाई का काम करते | समय जिन मंदिर तथा खंडित प्रतिमाजी निकली। वहाँ पर वसन्तपुर गाँव था। उसका उल्लेख विवरण मिलता है।
वसई जैन मंदिर
d a
Holi