________________
७२)
-
-
--
-
श्री श्वेतांबर जैन तीर्थ दर्शन : भाग-१ -
-
- - - - १. जामनगर - अर्धशत्रुजय तीर्थ
चांदी बाजार मंदिर
जामनगर शहर में चौक के चार मंदिर तथा धर्मनाथ नेमिनाथ मंदिर शान्तिभवन तथा वंडा के ३ मंदिर तथा प्लॉट में हाथी वाला श्री विमलनाथजी का मंदिर रोड पर शाश्वत जिन मंदिर, ओसवाल कॉलोनी, कामदार कॉलोनी का मंदिर, पेलेश का मंदिर वगैरह यात्रा के स्थान हैं। जामनगर को अर्ध शत्रुजय की उपमा प्रदान की जाती है। वर्धमान शाह का बावन जिनालय, रायशी शाह का बावन जिनालय ये दो बाबन जिनालय हैं। ___ जामनगर शहर नवीन नगर के रूप में वि.सं. १५९६ में श्रावण सुद ७ को बसा। जामरावल ने यह शहर बसाया तब उनके साथ जैन लोग भी कच्छ में से आये थे और राज्य में उनका प्रमुख स्थान था।
HEROIRALALI-RRE-RECORIAL