SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 181
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
The fake Sugriva and the real Sugriva are at war, the death of courage. The second light of Yoga Shastra, verse 99, has been killed. Now the only worry is how to kill this illusionary and powerful, cruel, and evil enemy? Damn the name of Bali, who shames me and makes me fall from my valor? Blessed is the mighty, unbroken, man-vow keeper Bali, who renounced a kingdom like a straw and attained the supreme state. My son Chandrarashmi, though powerful, is also confused about whom to protect and whom not, because he doesn't know our secret. But Chandrarashmi did a good thing by not letting that evil enter the inner palace. To kill this staunch enemy, who is stronger than me? Because, "The enemy should be killed by any means, either by oneself or by another." Should I seek refuge in the underworld, earth, and heaven, in the mighty Marut or in the Ravana who breaks the yagna, to kill the enemy? No, no, he is naturally a womanizer and a thorn in all the three worlds. If he gets his way, he will kill him and me and take Tara under his control. In such a crisis, there was a strong, courageous, and tough king named Khar, but Ram killed him. So now the only way is to go to the powerful, strong-armed Ram and Lakshman and make friends with them? They had installed Viradha on the throne a few days ago and are still staying in Patal Lanka at Viradha's request. Similarly, Sugriva, in solitude, deeply pondered and sent a trusted messenger to Viradha. He went to Patal Lanka, greeted Viradha, delivered the message given by his master, and finally said, "Our master is in great trouble. He wants to seek refuge in Raghunandan Ram and Lakshman through you." Viradha said, "Bring Sugriva here as soon as possible. Everything will be fine." The meeting of virtuous people is met with great merit. The messenger came and told Sugriva everything. Sugriva also mounted his excellent horse and set out, his horse's neigh echoing in all directions, reducing the distance with the speed of a messenger. He reached Patal Lanka quickly, like a neighbor's house. There he first met Viradha. Viradha also embraced him lovingly and introduced him to the selfless protector, Shri Ram. Sugriva greeted them and narrated his entire tale of woe. Finally, he said, "In this time of crisis, you are my only refuge. When a sneeze stops, only the sun is sought refuge in." Even though he was in trouble himself, Shri Ram was ready to solve his problem. Great men are more eager to do the work of others than to accomplish their own. Viradha told Sugriva the story of Sita's abduction. Sugriva folded his hands and humbly requested Shri Ram, "Just as the sun illuminates the whole world, you are capable of protecting everyone. You don't need anyone's help. Still, O God! I pray to you that with your grace, I will become your follower with my army to kill the enemy and bring news of Sita as soon as possible." With Sugriva, Shri Ram set out towards Kishkindha. Viradha also wanted to come along, but Shri Ram persuaded him to return. Shri Ram continued with Sugriva. They set up their army camp near Kishkindha Nagar and challenged the fake Sugriva to battle. The deceitful Sugriva also roared and thundered and arrived there. The proverb says, "Brahmins do not become lazy when invited to a meal, similarly, warriors do not become lazy when invited to battle." There, fighting like a mad elephant in the jungle, both Sugrivas began to shake the earth with their feet. Because their appearances were identical, Shri Ram was in doubt, "Which one is my Sugriva and which one is the fake Sugriva?" He was momentarily sad and thought, "What is going to happen, will happen." In the next moment, he sounded the bow named Vajravarta. As soon as he heard that sound, the art of transformation of courage went away. Now, coming back to his real form, Shri Ram challenged courage, "Evil! You want to enjoy another man's wife by deceiving everyone with your changed form, sinner! Prepare your bow." Saying this, Shri Ram ended his life with a single arrow. Because a lion does not need another paw to kill a deer. Now, Shri Ram installed Sugriva on the throne of Kishkindha Nagar, just like Viradha. King Sugriva also became acceptable to the people as before.
Page Text
________________ नकली असली सुग्रीव में युद्ध, साहसगति की मृत्यु योगशास्त्र द्वितीय प्रकाश श्लोक ९९ मारा है। अब तो यही चिंता है कि कैसे यह मायावी एवं प्रबल पराक्रमी द्वेषी दुष्ट मुझसे मारा जायेगा? धिक्कार है बाली के नाम को लज्जित करने और अपने पराक्रम से गिरने वाले मुझे?' महाबली अखंड पुरुष-व्रत पालक बाली को धन्य है. जिन्होंने तिनके के समान राज्य का त्यागकर परमपद की प्राप्ति की। मेरा पुत्र चंद्ररश्मि भी यद्यपि बलवान है, फिर | भी हम दोनों का रहस्य न जानने के कारण वह भी किसकी रक्षा करे, किसकी नहीं? इस पशोपेश में पड़ा है। परंतु चंद्ररश्मि ने इतना अच्छा किया कि उस दुष्ट को अंतःपुर में नहीं घुसने दिया। इस कट्टर दुश्मन को मारने के लिए मैं मुझ से बढ़कर किस बलिष्ठ का आश्रय लूं? क्योंकि 'शत्रु को तो किसी भी सूरत से खुद के या दूसरे के द्वारा मार डाला जाना चाहिए।' क्या मैं पाताल, धरती और स्वर्ग इन तीनों में पराक्रमी मरुत का या यज्ञ को भंग करने वाले रावण का शत्रुवध के लिए आश्रय लूं? नहीं, नहीं, वह तो स्वभाव से स्त्रीलंपट और तीनों लोकों में कांटे की तरह है। उसका वश चलेगा तो वह उसे और मुझे मारकर तारा को अपने अधीन कर लेगा। ऐसे संकट के समय दृढ़ साहसी, कठोर खर शक्तिशाली राजा था, लेकिन राम ने उसे मार दिया। अतः अब तो यही उपाय है कि शक्तिशाली, भुजबली राम और लक्ष्मण के पास जाकर उनसे मैत्री करूं? उन्होंने कुछ दिनों पहले विराध को राजगद्दी पर बिठाया है और अभी वे विराध के आग्रह से पाताललंका में ही रुके हुए हैं। इसी तरह सुग्रीव ने एकांत में गहरा मंथन करके अपने एक विश्वस्त दूत को विराध के पास भेजा। उसने पाताललंका में जाकर विराध को नमस्कार करके अपने स्वामी द्वारा कहा गया संदेश उन्हें दिया और अंत में कहा-'हमारे स्वामी बड़े संकट में हैं। वे आपके जरिये रघुनंदन राम और लक्ष्मण की शरण स्वीकार करना चाहते हैं।' विराध ने कहा-'सुग्रीव को यहां जल्दी से जल्दी ले आओ। सब कुछ ठीक होगा।' सत्पुरुषों का समागम प्रबल पुण्य से मिलता है। दूत ने आकर सारी बात सुग्रीव से कही। सुग्रीव ने भी अपने उत्तम घोड़े पर चढ़कर प्रस्थान किया और घोड़े की हिनहिनाहट से सभी दिशाओं को शब्दायमान करता हुआ, दूतगति से दूरी कम करता हुआ वह चलने लगा। पड़ोसी के घर की तरह शीघ्र ही वह पाताललंका पहुंच गया। वहां वह सर्वप्रथम विराध से मिला। विराध भी उससे गले लगाकर प्रेम से मिला और निःस्वार्थ पररक्षक श्रीराम से उसे मिलाया। सुग्रीव ने उन्हें नमस्कार किया और अपनी सारी कष्टकथा कह सुनायी। अंत में कहा- 'ऐसे संकट के समय आप ही मेरे शरणभूत है। जब छींक रुक जाय, तब सूर्य का ही एकमात्र शरण लिया जाता है।' स्वयं संकट में होते हुए भी श्रीराम उसका संकट मिटाने को तैयार हुए। महापुरुष अपना कार्य सिद्ध करने की अपेक्षा परकार्य के लिए अधिक प्रयत्नशील होते हैं। विराध ने सीताहरण का वृतांत सुग्रीव से कहा। सुग्रीव ने हाथ जोड़कर श्री राम से सविनय निवेदन किया-'समग्र विश्व को जैसे सूर्य प्रकाशित करता है, वैसे ही आप सब की रक्षा करने में समर्थ हैं। आपको किसी की सहायता की अपेक्षा नहीं रहती। फिर भी हे देव! मेरी आपसे प्रार्थना है कि आपकी कृपा से शत्रु को मारने में अपनी सेनासहित में आपका अनुगामी बनूंगा और शीघ्र से शीघ्र सीता के समाचार लाऊंगा।' सुग्रीव के साथ श्रीराम ने किष्किन्धा की ओर प्रयाण किया। विराध भी साथ-साथ आना चाहता था, लेकिन श्रीराम ने उसे समझा-बुझाकर वापिस लौटा दिया। श्रीराम सुग्रीव के साथ आगे बढ़ते गये। उन्होंने किष्किन्धानगरी के पास अपनी सेना का पड़ाव डाला और युद्ध के लिए नकली सुग्रीव को ललकारा। कपटी सुग्रीव भी गर्जन तर्जन करता हुआ वहां आ धमका। कहावत है-भोजन का न्यौता मिलने पर ब्राह्मण आलस्य नहीं करते, वैसे ही युद्ध का आमंत्रण मिलने पर शूरवीर आलस्य नहीं करते। वहीं जंगल के हाथी की तरह मदोन्मत्ततापूर्वक लड़ते हुए दोनों सुग्रीव अपने पैरों से पृथ्वी को कंपाने लगे। दोनों का रूप एकसरीखा होने से श्रीराम संशय में पड़ गये कि मेरा सुग्रीव कौन-सा और नकली सुग्रीव कौन सा है? इससे वे क्षणभर उदासीन-से होकर यह सोचने लगे कि जो होने वाला है, वह तो होगा ही। दूसरे ही क्षण उन्होंने वज्रावर्त नामक धनुष्य की टंकार की। उस टंकार को सुनते ही साहसगति की रूपरावर्तनी विद्या जाती रही। अब अपने असली रूप में आते ही श्रीराम ने साहसगति को ललकारा-दुष्ट! रूप बदलकर सबकी आंख में धूल झोंककर तूं परस्त्रीरमण करना चाहता है, पापी! अपना धनुष्य तैयार कर। यों कहकर श्रीराम ने एक ही बाण से उसका काम तमाम कर दिया। क्योंकि हिरण को मारने में सिंह को दूसरे पंजे की आवश्यकता नहीं पड़ती। अब श्रीराम ने विराध की तरह सुग्रीव को भी किष्किन्धानगरी की | राजगद्दी पर बिठाया। राजा सुग्रीव भी पहले की तरह प्रजा-मान्य बन गया। 159
SR No.002418
Book TitleYogshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayanandvijay
PublisherLehar Kundan Group
Publication Year
Total Pages494
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy