________________
पहचान बना ली।
मैं ओशो कम्यून के प्रकाशन विभाग का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य लेखक को ओशो के प्रति अपनी रचनात्मक आत्मीयता समर्पित करने के सुखद क्षण प्रदान किए।
बी - 52, गुलमोहर पार्क नई दिल्ली-110049
गोविंद व्यास
हिंदी साहित्य के सुप्रसिद्ध व्यंग्य लेखक श्री गोविंद व्यास विगत तीस वर्षों से अपनी रचनाओं द्वारा सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक विसंगतियों और विषमताओं को निर्ममता के साथ उजागर करने की चेष्टा में लगे हैं। हिंदी की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में आपकी कविताएं और व्यंग्य रचनाएं तो नियमित रूप से प्रकाशित होती ही रहती हैं, साथ ही साथ देश-विदेश के हिंदी कवि-सम्मेलनों में भी श्री व्यास एक सुप्रतिष्ठित-सुपरिचित नाम हैं। आपकी ओशो साहित्य व ओशो दर्शन से संबंधित गोष्ठियों में विशेष रुचि रहती है। सम्प्रति श्री गोविंद व्यास दिल्ली विश्वविद्यालय में प्राध्यापक पद पर कार्यरत हैं।