________________
ताओ उपनिषद भाग६
फिक्र करो कि सब समाप्त हो जाए–प्रश्न, मांग, आकांक्षाएं, अपेक्षाएं-सब समाप्त हो जाए; तुम तो कोरे कागज हो जाओ। जिस दिन तुम पूरे कोरे कागज हो जाओगे, अचानक पाओगे, उसी कोरे कागज पर परमात्मा का वेद उतरना शुरू हो गया है।
आज इतना ही।
420