________________
Chapter 28 : Part 2
KEEPING TO THE FEMALE
He who is familiar with honour and glory But keeps to obscurity
Becomes the valley of the world. Being the valley of the world,
He has an eternal power which always suffices, And returns again to the natural integrity of uncarved wood. Break up this uncarved wood
And it is shaped into vessel.
In the hands of the Sage,
They become the officials and magistrates. Therefore the great ruler does not cut up.
अध्याय 28 : खंड 2
ण वास
जो सम्मान और गौरव से परिचित हैं, लेकिन अज्ञात की तरह रहता है,
वह संसार के लिए घाटी बन जाता हैं।
और संसार की घाटी होकर,
उसको वह सनातन शक्ति प्राप्त हो जाती हैं, जो स्वयं में पर्याप्त हैं।
और वह पुनः अनगढ़ लकड़ी की
नैसर्गिक समग्रता में वापस लौट जाता है।
इस अनगढ़ लकड़ी को खंडित करें या तराशें,
तो वही पात्र बन जाती हैं।
ज्ञानी के हाथों में पड़कर,
वे उस आभिजात्य को उपलब्ध होते हैं,
जो शासन करता है।
इसलिए महान शासक खंडन नहीं करता हैं।