SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 232
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ -- शेर -- आलोचना चैत्य साक्षी ए, कही व्यवहार सूत्र में । चैत्य अर्थ सेवा मुनि को, दाखी दसवें अङ्ग में ॥ मेरे सभी कर्मों का विनाश करो ॥ मेरे० ॥ (१३) -- शेर -- मूर्ति नति फल ध्यान में, आवश्यके अधिकार हैं। जिनबिम्बाकारे मत्स्यादि, देख बोधि अन्य पाये हैं। मेरा मोक्ष में नित्य निवास करो ॥ मेरे० ॥ (१४) -- शेर -- अर्हन स्वरूपे साकार तू, सिद्ध रूपे निराकार तू । शाश्वत रूपे सर्वदा तू, ज्ञान रूपे परिपूर्ण तू ॥ मुझे सिद्धों को साथ मिलान करो ।। मेरे० ॥ (१५) - शेर - जग में प्रभो ! तेरी मूत्ति, शाश्वती-प्रशाश्वती भी हैं। पूजित तीन लोक में ये, स्वर्ग-मोक्ष सुखदायी हैं। मेरो सादि अनन्त स्थिति करो ॥ मेरे० ॥ (१६) मूत्ति-१४ . मूर्ति की सिद्धि एवं मूत्तिपूजा की प्राचीनता-२०६
SR No.002340
Book TitleMurti Ki Siddhi Evam Murti Pooja ki Prachinta
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSushilsuri
PublisherSushilsuri Jain Gyanmandir
Publication Year1990
Total Pages348
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy