________________
अलौकिक पार्श्वनाथ जिनालय
श्री अलौकिक पार्श्वनाथ तीर्थ
तीर्थाधिराज श्री पार्श्वनाथ भगवान, श्याम वर्ण, पद्मासनस्थ, लगभग 110 सें. मी. ( श्वे. मन्दिर ) । तीर्थ स्थल हसामपुरा गाँव के मध्यस्थ । प्राचीनता मन्दिर में स्थित प्राचीन कलात्मक अवशेष, स्तम्भ व परिकर आदि के अवलोकन से पता लगता है कि यह मन्दिर लगभग विक्रम की दसवीं सदी के पूर्व का होगा । बारहवीं सदी की बनी धातु की चौबीसी मन्दिर में विद्यमान है। मुसलमानों के शासनकाल में अनेकों मन्दिरों को क्षति पहुँची, उसमें यह मन्दिर भी रहा होगा, ऐसा अनुमान लगाया जाता है । पुनः जीर्णोद्धार विक्रम सं. 1649 में होने का उल्लेख है। अभी पुनः जीर्णोद्धार का काम चालू ।
।
विशिष्टता कहा जाता है राजा विक्रमादित्य के काल में उज्जैन नगरी का यह एक मोहल्ला था व राजा विक्रमादित्य का महल यहाँ पर था । इसके निकट रानी का महल था जिसे आज रानीकोट कहते हैं ।
यहाँ अनेकों चमत्कारिक घटनाएँ घटने के प्रमाण मिलते हैं । कहा जाता है एक वक्त कुछ प्रवासियों ने
710
इसके निकट माँस पकाने का उपक्रम किया । तुरन्त अदृश्य रूप से उनपर पत्थरों की बौछार होने लगी जिससे वे भाग खड़े हुए । एक बार कुछ श्रावक प्रतिमाऐं उज्जैन ले जाना चाहते थे । वार्तालाप के बाद श्रावकगण दर्शनार्थ मन्दिर में आये तब प्रभु प्रतिमा के पास सर्प बैठा नकारात्मक संकेत करता नजर आया उसपर उन्होंने अपना विचार स्थगित किया । ऐसे और भी अनेकों घटनाओं के वृत्तान्त भक्तों द्वारा बताये जाते है ।
अन्य मन्दिर वर्तमान में इसके अतिरिक्त कोई मन्दिर नहीं है ।
कला और सौन्दर्य श्री पार्श्वप्रभु की प्रतिमा अलौकिक व कलात्मक है। प्रतिमा की हस्तमुद्रा के नीचे दो सर्प बनें हैं जो अपने आप में अद्वितीय है । यहाँ स्तम्भों पर भी प्राचीन कला के विभिन्न प्रकार के नमूने उत्कीर्ण हैं । 11वीं सदी का पूर्ण परिकर कलात्मक प्रस्तरखण्ड आदि दर्शनीय है ।
मार्ग दर्शन नजदीक का बड़ा स्टेशन उज्जैन लगभग 14 कि. मी. दूर है, जहाँ से बस व टेक्सी की सुविधा उपलब्ध है। यहाँ से नागेश्वर 135 कि. मी. माण्डवगढ़ 160 कि. मी. व मक्षी तीर्थ 50 कि. मी. दूर है।
सुविधाएँ मन्दिर के पास धर्मशाला है, जहाँ बिजली, पानी, बर्तन, ओढ़ने-बिछाने के वस्त्र व भोजनशाला की सुविधाएँ उपलब्ध है।
पेढ़ी श्री अलौकिक पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर तीर्थ पेढ़ी.
गाँव : हसामपुरा,
पोस्ट : तालोद 456 006. जिला : उज्जैन, प्रान्त
: मध्यप्रदेश, फोन : 0734-610245 व 610246.
19
UJJAIN
impura
alnur
Tajpur
Patehabad
Sanwer
40
20
3
Maksi
o Sia
Berchha
Tonk Khurd
Sonkach
DEWAS Nagda