________________
श्री भोयणी तीर्थ
तीर्थाधिराज श्री मल्लिनाथ भगवान, श्वेत वर्ण, पद्मासनस्थ, 104 सें. मी. (श्वे. मन्दिर) ।
तीर्थ स्थल भोयणी गाँव के निकट । प्राचीनता कहा जाता है कि यह स्थल किसी समय पद्मावती नगरी के नाम से विख्यात था । यहाँ खेतों व तालाबों में से प्राप्त अनेकों प्रतिमाओं व अवशेषों की कलाकृति से प्रतीत होता है कि यह स्थल अति प्राचीन है व किसी समय यहाँ अनेकों जिन मन्दिर रहे होंगे । यह सुन्दर व अलौकिक प्रतिमा वीर निर्वाण सं. 2399 (विक्रम सं. 1930) में यहाँ के एक
खेत में कुआँ खोदते वक्त भूगर्भ से प्राप्त हुई थी, जिसे वीर निर्वाण सं. 2412 (विक्रम सं. 1943) माघ शुक्ला दशमी के दिन नव निर्मित सुन्दर व भव्य जिनालय में विशेष समारोह के साथ प्रतिष्ठित किया गया ।
विशिष्टता कहा जाता है कि इस जगह जब कुआँ खोदा जा रहा था, तब किसान को आवाज सुनायी दे रही थी । लेकिन आवाज आने की जगह का पता नहीं लग सका । जमीन खोदते-खोदते यह भव्य प्रतिमा प्रकट हुई व अचानक आवाज भी बन्द हो गयी । प्रतिमा का मुख नारीसा अति ही शोभनीय व
कलापूर्ण है । नारी रूपसी मल्लिनाथ भगवान की इतनी प्राचीन प्रतिमा अन्यत्र नहीं है ।
प्रतिवर्ष माघ शुक्ला 10 को ध्वजा चढ़ाई जाती है व मेला लगता है, जब हजारों भक्तगण प्रभु भक्ति में भाग लेते है ।
अन्य मन्दिर र वर्तमान में यहाँ पर इसके अतिरिक्त और कोई मन्दिर नहीं है ।
कला और सौन्दर्य प्रभु प्रतिमा की कला अति ही सुन्दर व निराले ढंग की है । भूगर्भ से प्राप्त अन्य प्रतिमाएँ व अवशेष भी कलापूर्ण व दर्शनीय है ।
मार्ग दर्शन मन्दिर से लगभग 400 मीटर की दूरी भोयणी रोड़, स्टेशन है, जो कि कलोल व बेचराजी के बीच कड़ी से 16 कि. मी. दूरी पर स्थित है । नजदीक का बड़ा गाँव कड़ी है जहाँ से बस व टेक्सी की सुविधा है । बस व कार मन्दिर जा सकती है । यहाँ से अहमदाबाद 60 कि. मी. दूर है ।
सविधाएँ ठहरने के लिए धर्मशाला है, जहाँ पानी, बिजली, बर्तन, ओढ़ने-बिछाने के वस्त्र व भोजनशाला की सुविधा भी है ।
पेढ़ी श्री मल्लीनाथ महाराज कारखाना ट्रस्ट, पोस्ट : भोयणी - 382 145. तालुका : वीरमगाँव, जिला : अहमदाबाद, प्रान्त : गुजरात, फोन : 02715-50204.
श्री मल्लिनाथ भगवान मन्दिर-भोयणी
630