________________
अभयदेवसूरीश्वरजी के उपदेश से श्री संघ ने गांव के बीच एक दूसरा विशाल संघ मन्दिर बनवाया और राजा के सान्निध्य में संघ मन्दिर में प्रतिष्ठा करवाने का निर्णय लेने पर प्रतिमाजी का संघ मन्दिर में आगमन हुआ और बड़े उत्साह व मंगलध्वनी के साथ प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई । प्रतिष्ठा के समय प्रतिमा जमीन से 6 अंगुल अधर में रही। उसके बाद भी अनेकों चमत्कार होते रहे जिनमें श्री अभयदेवसूरीश्वरजी को धरणेन्द्र देव द्वारा हुए अनेकों चमत्कार विख्यात हैं । वि. सं. 1715 में श्री भावविजयगणिजी को प्रभु दर्शन की अभिलाषा होने पर अंतरिक्षजी आये व भाव से प्रभु दर्शन करने पर आंखों की गई रोशनी फिर से आई, अंधापा दूर हुवा। उन्होंने यहाँ रहकर जीर्णोद्धार करवाया व सं. 1715 चैत्र शुक्ला 5 को पुनः प्रतिष्ठा करवाई उस समय प्रतिमाजी जमीन से एक अंगुल प्रमाण अधर रही, जो अभी भी यथावत है । लेकिन वर्तमान में काल के प्रभाव से बायें घुटने के अग्रभाग के नीचे तथा पीछे के बायें किनारे पर नहिंवत बिन्दुमात्र भाग का स्पर्श हुआ नजर आता है । अभी भी अनेकों चमत्कार होते रहते हैं । प्रति वर्ष फाल्गुन शुक्ला 3 और पोष कृष्णा 10 को वार्षिक मेले होते हैं ।
श्वेताम्बर व दिगम्बर बंधुगण अपनी अपनी विधिपूर्वक बनाये हुए समय पत्रक के अनुसार हमेशा पूजा करते हैं।
अन्य मन्दिर * इसके निकट ही श्री विघ्नहरा पार्श्वनाथ भगवान का सुन्दर कलात्मक शिखरबन्ध श्वेताम्बर मन्दिर है ।
कला और सौन्दर्य * श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ भगवान का मन्दिर भोयरें में है । भोयरे के अन्दर स्थित प्राचीनतम तीर्थ यही है । प्राचीन प्रतिमा होने के कारण इसकी कलात्मकता दर्शनीय है ।
मार्ग दर्शन * तीर्थ स्थल से 19 कि. मी. दूरी पर नजदीक का रेल्वे स्टेशन वासिम है, आकोला से यह स्थल रेल व सड़क मार्ग द्वारा 72 कि. मी. दूर है । नजदीक का बड़ा गाँव मालेगाँव जो कि हिंगोली - बालापुर के रास्ते में शिरपुर से 11 कि. मी. दूरी पर है । इन जगहों से टेक्सी बसों की सुविधाएँ है । मन्दिर तक पक्की सड़क है । कार व बस मन्दिर तक जा सकती है ।
136/
R
श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ भगवान
सुविधाएँ * मन्दिर के निकट ही श्वेताम्बर धर्मशालाएँ है, जहाँ बर्तन, पानी, बिजली, ओढ़ने-बिछाने के वस्त्र व भोजनशाला की सुविधा उपलब्ध है। पास में ही दिगम्बर धर्मशाला भी है ।
पेढ़ी * श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ महाराज संस्थान, पोस्ट : शिरपुर 444504.
जिला वासिम प्रान्त महाराष्ट्र, फोन : 07254-34005.
211