SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 132
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री देवगढ़ तीर्थ तीर्थाधिराज * श्री शान्तिनाथ भगवान, कायोत्सर्ग मुद्रा में लगभग 375 सें. मी. (दि. मन्दिर)। तीर्थ स्थल बेतवा नदी के किनारे देवगढ़ गाँव से 27 कि. मी. दूर पहाड़ी पर । प्राचीनता * कहा जाता है हजारो वर्ष पहले यहाँ शवर जाति का अधिपत्य था । पश्चात् पान्डवों, सहरी गोन्ड, गुप्तवंश, देववंश, चन्देलवंश, मुगल, बुन्देल वंश, तत्पश्चात् सिन्धिया नरेश व अन्त में अंग्रेजों का राज्य रहा । गुर्जर नरेश भोजदेव के शासनकालीन विक्रम सं. 919 के शिलालेख से पता चलता है कि पहले इस स्थान का नाम लुअच्छगिरि था । बारहवीं सदी में चन्देलवंशी राजा कीर्तिवर्मा के मंत्री वत्सराज ने इस स्थान पर एक नवीन दुर्ग का निर्माण करवाया व अपने स्वामी के नाम पर यहाँ का नाम कीर्तिगिरि रखा । तत्पश्चात् संभवतः 12 वीं या 13 वीं शताब्दी में इस स्थान का नाम देवगढ़ पड़ा होगा । यह नाम पड़ने के अनेकों कारण बताये जाते हैं । उनमें यह भी एक कारण बताया जाता है कि इस स्थान की रचना देवों ने की थी, इसलिए देवगढ़ पड़ा । यहाँ असंख्य विभिन्न कलापूर्ण देव मूर्तियाँ हैं । अतः देवगढ़ नाम पड़ने का प्रचलित कारण यह भी हो सकता है । यहाँ शिलालेखों, स्तम्भों आदि पर आठवीं सदी से पन्द्रहवीं सदी तक के लेख उत्कीर्ण हैं । परन्तु कलाकृतियों के अवलोकन से यहाँ की कुछ प्रतिमाएँ गुप्त-काल से भी पुरानी प्रतीत होती है । विशिष्टता * यह तीर्थ-क्षेत्र प्राचीन तो है ही, मुख्यतः इसकी विशेषता विभिन्न शैली की प्राचीन मूर्ति-कला है। जिन प्रतिमाओं, यक्ष यक्षिणियों, मण्डपों, स्तम्भों, शिलापट्टों में उत्कीर्ण भारतीय शिल्पकला का उत्कृष्ट नमूना यहाँ प्रस्तुत है । पहाड़ पर 31 बड़े मन्दिर हैं जिनमें विशिष्ठ कला के नमूने नजर आते हैं। इस मन्दिर में एक ज्ञानशिलालेख है, जो 18 लिपियों में उत्कीर्ण हैं । भगवान आदिनाथ की पुत्री ब्राह्मी ने जिन 18 लिपियों का ज्ञान पाया था, वे सभी लिपियाँ इसमें हैं। श्री शान्तिनाथ भगवान (दि.) - देवगढ़ 128
SR No.002330
Book TitleTirth Darshan Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMahavir Jain Kalyan Sangh Chennai
PublisherMahavir Jain Kalyan Sangh Chennai
Publication Year2002
Total Pages248
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size45 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy