________________
1. प्रतिदिन अपने घर पर बड़ों को प्रणाम | 19. भोजन करते समय मौन रखना । करना।
20. रात्रि भोजन, होटल और जमीकंद का त्याग प्रतिदिन गाय या गरीब व्यक्ति को रोटी या
करना। खाने की वस्तु इत्यादि दान करना ।
ब्यूटी पार्लर में नहीं जाना, आरम्भ समारम्भ पान-पराग, गुटका, जर्दा, बीड़ी-सिगरेटका (बड़ा) नहीं करना। सेवन नहीं करना ।
नवकार महामंत्र का जाप अवश्य करना । साधु-साध्वी की निन्दा नहीं करना । 23. मन से सभी के लिए अच्छा सोचना और गाली नहीं देना, यदि कोई गाली देता है तो विचार करना। समभाव रखना।
24. प्रतिदिन सामायिक करना, प्रतिक्रमण जरुर शरीर से जितनी हो सके उतनी सेवा दूसरों
जरुर करना ही। की करना।
प्रतिदिन 14 नियम चित्तारना और 3 मनोरथ बड़ा क्रोध, लोभ, अहंकार नहीं करना ।
का चिन्तन करना। वचन से मीठी वाणी बोलना ।
26. श्रावक के 12 व्रतों को धारण करना । . परिवार के किसी भी सदस्य से झगड़ा नहीं
जते चप्पल जितना हो सके तो उतना त्याग करना।
करना। 10. घर के सभी सदस्यों को स्थानक भेजना । 28. सन्त दर्शन व मांगलिक सुनना । (विशेष
कर बच्चों के लिए) भोजन में झूठा नहीं छोड़ना और ऊपर से नमक नहीं लेना।
29. रात्रि के दस बजे के बाद घर से बाहर
नहीं जाना तथा बाहर गाँव नहीं रहना । 12. दया, सामायिक और पौषध संवर करना ।
30. घर के सदस्यों को शिविर, प्रार्थना, 13. जितना हो सके लिलोती का त्याग करना ।
व्याख्यान में भेजना। 14. कच्चा पानी का त्याग, बड़ी स्नान का त्याग |
( समस्याएँ और समाधान 15. प्रतिदिन माता-पिता के पास 15 मिनिट
जेठानी से परेशान हूँ। बैठना और उनकी सेवा करना ।
2. देवरानी काम नहीं करती है। 16. नवकारसी, पोरसी, एकासना, आयंबिल, शक्ति अनुसार करना ।
3. ग्राहक रकम नहीं चुका रहे है । 17. ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करना, टी.वी नहीं 4. अभी हाथ तंग चल रहा है । देखना।
5. पत्नी से देवरानी सामना करती है। 18. किसी की भी चुगली नहीं करना । । 6. बेटी को ससुराल में परेशान किया जा रहा है।