________________
80)
63) जन्म मरण की सन्तान (बीज) को नष्ट | 76) वह कौन है, जिसमें द्रव्येन्द्रिय भी है, और करने वाला कौन है?
भावेन्द्रिय भी है ? उ. अरुहन्त (रूह-सन्तान) ।
उ. "हम" 64) चार घाती कर्म शत्रु को क्या कहते हैं?
वह कौन है, जिसमें द्रव्येन्द्रिय है, पर उ. अरि शत्रु (आत्मशत्रु)
भावेन्द्रिय नहीं है? 65) जिससे कोई रहस्य छिपा नहीं, वे क्या |
उ. 13 वे गुणस्थान का केवल ज्ञानी । कहलाते हैं?
78) वह कौन है जिसमे भावेन्द्रिय है, पर द्रव्येन्द्रिय उ. अरहोन्तर।
नहीं ? यति धर्म कितने है?
उ. ऐसा जीव नहीं होता है । उ. दस, क्षमा आदि।
79) वह कौन है,जिसमे द्रव्येन्द्रिय भी नहीं और
भावेन्द्रिय भी नही ? 67) अणुव्रत कितने हैं?
उ. सिद्ध भगवान उ. पांच ।
प्रत्याख्यान का अन्य नाम क्या है ? धर्म के प्रकार कितने है? .
उ. गुण धारण । (भविष्य के लिए तप उ. दो : साधु धर्म और श्रावक धर्म ।
नियम ग्रहण करना) 69) मोक्ष के दरवाजे कितने?
आवश्यक किसे कहते है? उ. चार, क्षमा आदि ।
उ. जो समस्त गुणों का निवास है, उसे 70) प्रवचन माता के भेद कितने ?
आवश्यक कहते हैं । (आचार्य मलधारी की उ. आठ, ईर्या आदि। पांच समिति + तीन
टीका में)
किसके द्वारा पदार्थो का बोध होता है ? भय के प्रकार कितने?
उ. आगम (प्रमाण) उ. सात ।
83) जो वचन हो, जो गुरुपरम्परा से आता है, 72) सिद्धों के गुण कितने?
जिस शास्त्र से अभ्युदय एवं कल्याण का
मार्ग अवगत हो, उसे क्या कहते है ? ऊ आठ।
उ. आगम, श्रुत ज्ञान । 73) अनर्थदण्ड के प्रकार कितने?
आगम व शास्त्र का दूसरा नाम क्या है? उ. चार ।
उ. सूत्र 74) पदार्थ के प्रकार कितने?
85) चार मंगल चार स्तम, चार शरण कौन उ. नव (तत्व)।
कौन से है? तथा कहाँ वर्णन है ? 75) समान उम्र के कितने जीव मोक्ष गए?
उ अरिहन्त, सिद्ध, साधु व धर्म ये चार है, उ. पाँच, (पिता-दो पुत्र व दो पुत्री)
आवश्यक सूत्र में वर्णन हैं।
81)
गुप्ति