________________
अनुवादके अवसर पर........
महापुरुष के जीवन चरित्र प्रेरणा के स्त्रोत होते है । शासन सम्राट श्री नविजयनेमिसूरीश्वरजी महाराज का जीवन साहस- शौर्य और सफलता से हरा भरा है। ऐसे तो यह संक्षिप्त चरित्र गुजराती में मुंबई के प्रोफेसर श्री रमणलाल ची. शाह ने लिखा है । वह काफी सरल सुगम है। हिन्दी भाषी सज्जनों के लिये डाक्टर श्रीमती प्रीतम सिंघवी ने बडी तेजी से इस पुस्तिका का सुवाच्य शैली में हिन्दी अनुवाद कर दिया । यह कार्य निन्तात सराहनीय है ।
यह पुस्तक से विशालवर्ग जो हिन्दी भाषी है वह अवश्य लाभान्वित होंगेही, ऐसी आशा नहीं अपितु श्रध्धा है ।
ऐसे प्रभावक शिरोमणि महापुरुष के जीवन परिचय से नई पीढी वह उत्तम मार्ग प्रति द्दष्टिपात करें इस शुभभावना के साथ -
-
ओपेरा - जैन उपाश्रय
अमदावाद-७
आसो पूर्णिमा - २०५५
प्रद्युम्नसूरी