________________
चौंतीस अतिशय श्रीअरिहन्त-तीर्थंकर परमात्माओं के चौंतीस अतिशयों के सम्बन्ध में पूर्वाचार्यों ने कहा है कि--- "चउरो जम्मप्पभिई, इक्कारस कम्मसंखए जाए। नवदस य देवजरिणए, चउत्तीसं अइसए वन्दे ।।१॥"
जन्म के चार अतिशय, कर्मक्षय से उत्पन्न हुए ग्यारह अतिशय और देवकृत उन्नीस अतिशय होते हैं । उन चौंतीस अतिशय युक्त [ ऐसे श्रीअरिहन्त-तीर्थंकर भगवान को ] प्रभु को मैं वन्दन करता हूँ ॥१॥ __कलिकालसर्वज्ञ श्रीहेमचन्द्रसूरीश्वरजी म. सा० ने भी इन चौंतीस अतिशयों का निर्देश अपने 'श्रीअभिधानचिन्तामणि कोश' में क्रमशः इस प्रकार किया है--
"तेषां च देहोऽद्भुतरूपगन्धो, निरामयः स्वेदमलोज्झितश्च । श्वासोऽप्यगन्धोरुधिरामिणं तु, गोक्षीरधाराधवलं ह्यविनम् ॥५७॥ पाहारनीहारविधिस्त्वदृश्यः, चत्वार एतेऽतिशया सहोत्था, क्षेत्रस्थितिर्योजनमात्रकेऽपि, नृदेवतिर्यगजनकोटिकोटे:, ॥५॥
श्रीसिद्धचक्र-नवपदस्वरूपदर्शन-३२