________________
तप और भाव ऊनोदरिका तप । उसमें द्रव्य ऊनोदरिका तप के पाँच भेद हैं । ( १ ) अल्पाहारा (२) प्रपार्धा (३) द्विभागा, (४) प्राप्ता और ( ५ ) किंचिदूना। इन पाँचों का संक्षिप्त वर्णन निम्नलिखित प्रकार से है -
( १ ) अल्पाहारा - पुरुष द्वारा एक से आठ कवल ( कोळीया ) तक का प्रहार करना और स्त्री द्वारा एक से सात कवल (कोळीया ) तक का आहार करना; सो 'अल्पाहारा द्रव्य ऊनोदरिका तप' कहा जाता है ।
( २ ) पार्धा - पुरुष द्वारा नव से बारह कवलं (कोळीया) तक का और स्त्री द्वारा आठ से ग्यारह कवल. ( कोळीया ) तक का आहार करना, वह 'अपार्धा द्रव्य ऊनोदरिका तप' कहा जाता है ।
(३) द्विभागा - पुरुष द्वारा तेरह से सोलह कवल ( कोळीया) तक का और स्त्री द्वारा बारह से चौदह कवल ( कोळीया ) तक का आहार करना, सो 'द्विभागा द्रव्य ऊनोदरिका तप' कहा जाता है ।
( ४ ) प्राप्ता - पुरुष द्वारा सत्तरह से चौवीस कवल ( कोळीया) तक का और स्त्री द्वारा पंदरह से एकवीश कवल (कोळीया ) तक का आहार करना, वह 'प्राप्ता द्रव्य ऊनोदरिका तप' कहा गया है ।
(५) किंचिदूना - पुरुष
द्वारा पच्चीस से एकत्रीश
श्री सिद्धचक्र - नवपदस्वरूपदर्शन- २६६