________________
पाठ
उदाहरण वाक्य :
___अहं = मैं अहं नमामि = मैं नमन करता हूँ। अहं पढामि = मैं पढ़ता/पढ़ती हूँ। अहं जाणामि = मैं जानता/जानती हूँ। अहं चिंतामि = मैं चिंतन करता हूँ। अहं इच्छामि = मैं इच्छा करता हूँ। अहं सुणामि = मैं सुनता/सुनती हूँ। अहं पासामि = मैं देखता/देखती हूँ। अहं भुंजामि = मैं भोजन करता हूँ। अहं पिबामि = मैं पीता/पीती हूँ। अहं चलामि = मैं चलता/चलती हूँ। अहं गच्छामि = मैं जाता/जाती हूँ। अहं भमामि = मैं घूमता/घूमती हूँ। अहं धावामि = मैं दौड़ता/दौड़ती हूँ। अहं णच्चामि = मैं नाचता/नाचती. हूँ। . अहं खेलामि = मैं खेलता/खेलती हूँ। अहं जयामि = मैं जीतता/जीतती हूँ। अहं हसामि = मैं हँसता/हँसती हूँ। अहं सेवामि = मैं सेवा करता हूँ। .
अहं सयामि = मैं सोता/सोती हूँ। अहं लिहामि = मैं लिखता/लिखती हूँ। प्राकृत में अनुवाद करो
मैं दौड़ता हूँ। मैं जानती हूँ। मैं नमन करता हूँ। मैं सुनती हूँ। मैं पीता हूँ। मैं घूमती हूँ। मैं हँसती हूँ। मैं इच्छा करता हूँ।
मैं नाचती हूँ। मैं जीतता हूँ। प्रयोग वाक्य :
अत्थ = यहाँ अहं अत्थ पढामि = मैं यहाँ पढ़ता/पढ़ती हूँ। तत्थ = वहाँ अहं तत्थ खेलामि = मैं वहाँ खेलता/खेलती हूँ। सइ = एक बार अहं सइ भुंजामि = मैं एक बार भोजन करता हूँ। . मुहु = बार-बार अहं मुह चिंतामि = मैं बार-बार चिंतन करता हूँ। सया = सदा अहं सया सेवामि = मैं सदा सेवा कस्ती हूँ। दाणिं = इस समय अहं दाणिं सयामि = मैं इस समय सोता/सोती हूँ। सणिअं= धीरे अहं सणिअंचलामि = मैं धीरे चलता/चलती हूँ। झत्ति = शीघ्र अहं झत्ति गच्छामि = मैं शीघ्र जाता/जाती हूँ। अग्गओ= आगे अहं अग्गओ पासामि = मैं आगे देखता/देखती हूँ।
ण = नहीं अहं ण लिहामि __= मैं नहीं लिखता/लिखती हूँ। प्राकृत में अनुवाद करो :
मैं एक बार पढ़ता हूँ। मैं वहाँ भोजन करती हूँ। मैं इस समय खेलता हूँ। मैं यहाँ रहती हूँ। मैं आगे देखता हूँ। .
प्राकृत स्वयं-शिक्षक