________________
199
देवतामूर्ति प्रकरणम् ___ बीजोरा, नागेन्द्र (सर्प), डमरु और अक्षमाला को धारण करने वाला, मुकुट की शोभा वाला तथा सब आभूषणों से भूषित जैसा नन्दी नाम का द्वारपाल पूर्व दिशा में द्वार के बाँयी ओर, तथा खट्वाङ्ग, कपाल, डमरु और बीजोराधारक, दाढों से भयानक मुख वाला महाकाल नाम का द्वारपाल पूर्व दिशा की दाहिनी ओर स्थापना।
__ The eight door-keepers of Siva are as follows :-Nandi, holding a citron, Nagendra the snake-lord, the damroo drum and a string of prayer-beads (akshasutra) stands to the left of the entrance guarding the eastern portal. He is resplendent in a mukut (crown) and is accoutred with all the different types of jewels and adornments. (161).
To the right of the eastern gate stands Mahakala, holding a Khatvanga club, a skull, the damroo drum and a citron. He has large teeth and a frightening visage. (162).
दक्षिण दिशा का प्रतीहार
तर्जनी च त्रिशूलं च डमरूं गजमेव च। हेरम्बो वामभागे स्याद् भृङ्गी दक्षिणतः शृणु ॥ १६३ ॥
गजं डमरु-खट्वाङ्गं तर्जनीं वामहस्तके।
उभौ च दक्षिणे द्वारे भृङ्गी दक्षिणत: शुभः ॥ १६४ ॥ . . तर्जनी, त्रिशूल, डमरु और गज को धारण करने वाला हेरम्ब नाम का
द्वारपाल बाँयी ओर स्थापना। गज, डमरु, खट्वाङ्ग और तर्जनी को धारण करने वाला भृङ्गी नाम का द्वारपाल दाहिनी ओर रखना। ये दोनों द्वारपाल दक्षिण द्वार में रखना शुभ है।
At the southern portal stand Hairamba and Bhringi, the former guarding the left of the doorway and the latter the right.
Hairamba's attributes are the tarjani forefinger, a trident, a damroo, .. ' and an elephant. (163).
Bhringi holds an elephant, a damroo, a Khatvanga and the tarjani forefinger. Both Hairamba and Bhringi should be installed at the southern doorway. This is auspicious. (164).