________________
दसमा आयतिठाण दसा
दशवी आयतिस्थान दशा' सूत्र १
ते णं काले णं, ते णं समए णं रायगिहे नाम नपरे होत्या । वण्णओ।
उस काल और उस समय में राजगृह नाम का नगर था। (नगर वर्णन औपपातिक सूत्र एक के समान) ।
सूत्र २
गुणसिलए चेइए । वण्णओ।
उस नगर के बाहर गुणशील नाम का चैत्य (उद्यान) था । (चैत्य वर्णन औपपातिक सूत्र दो के समान) सूत्र ३
रायगिहे नयरे सेणिए राया होत्या। रायवण्णओ जहा उववाइए जाव चेलणाए सद्धि (भोगे भुंजमाणे) विहरइ।
उस राजगृह नगर में श्रेणिक नाम का राजा था। (राजा का वर्णन औपपातिक सूत्र ११ के समान) यावत् वह चेलना महारानी के साथ परम सुखमय जीवन बिता रहा था।
१ जिस दशा में आयति अर्थात् भविष्य की कामनाओं का वर्णन है उस दशा
का नाम प्रायतिस्थान दशा है।