________________
निरयावलिका]
(३१०)
[वर्ग-तृतीयः
देवरूप में उत्पन्न होकर उसने भाषा-मन आदि पर्याप्तियों को ग्रहण किया और इस प्रकार वह सोमा ब्राह्मणी सोम नामक देव के रूप में वहां निवास करने लगी। .
गौतम ! इस प्रकार उस पूर्णभद्र नाम के उस देव को, वह दिव्य देव-समृद्धि प्राप्त हो गई।
(गौतम स्वामी ने पुनः प्रश्न किया-) भगवन् ! सौधर्म का नामक देवलोक में उस पूर्णभद्र देव की कितने समय की स्थिति कही गई है ?
(भगवान महावीर ने कहा-)गौतम ! वहां पर उसकी स्थिति दो सांगरोपम की कही गई है।
(गौतम स्वामी जी ने पुन: प्रश्न किया-) भगवन् ! पूर्ण भद्रदेव उस देवलोक से च्यव कर कहां जाएगा ? और कहां उत्पन्न होगा ? (भगवान महावीर ने उत्तर में कहा-) वह महाविदेह क्षेत्र में जन्म लेकर सिद्ध होगा और अपने जन्म-मरण आदि समस्त दुःखों का अन्त करेगा।
इस प्रकार जम्बू ! मोक्ष-धाम को प्राप्त भगवान महावीर ने पुष्पिता के पंचम अध्ययन का वर्णन किया है ॥२॥
टीका-सभी प्रकरण सर्वथा स्पष्ट हैं।
॥ पञ्चम अध्ययन समाप्त ॥