SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 83
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन धर्म-दर्शन औपदेशिक प्रकरणों में आचार्य धर्मदास कृत उपदेशमाला, शान्तिसूरि-कृत धर्म रत्नप्रकरण, देवेन्द्रसूरि-कृत श्राद्धविधिप्रकरण, मलधारी हेमचन्द्रसूरिकृत भवभावना, वर्द्धमानसूरि कृत धर्मोपदेशमाला आदि का समावेश होता हैं । वट्टकेराचार्य - कृत मूलाचार एवं शिवार्य - कृत मूलाराधना भी आचारशास्त्रान्तर्गत औपदेशिक कोटि के उत्कृष्ट ग्रंथ हैं । ६८ आगमिक प्रकरणों में मुख्यतया द्रव्यानुयोग ( तत्त्वज्ञान ) एवं गणितानुयोग ( भूगोल -खगोल ) से सम्बद्ध ग्रंथों का समावेश होता है । इस प्रकार के कुछ ग्रन्थ ये हैं : शिवशर्मप्रणीत कर्मप्रकृति, चन्दषि-प्रणीत पंचसंग्रह, जिनभद्र- कृत विशेषणवती, हरिभद्र - कृत योगशतक, मुनिचन्द्र - विहित वनस्पतिसप्तति, श्रीचन्द्र - विहित संग्रहणीप्रकरण, चक्रेश्वरप्रणीत सिद्धान्तसारोद्धार, देवेन्द्र प्रणीत कर्मग्रन्थ पंचक, सोमतिलक - कृत बृहत्क्षेत्र समासप्रकरण, रत्नशेखर - रचित क्षेत्र समास, यतिवृषभ विरचित त्रिलोकप्रज्ञप्ति, नेमिचन्द्र - विहित गोम्मटसार, पद्मनन्दि कृत जम्बूद्वीपप्रज्ञप्तिसंग्रह । - तत्त्वार्थ सूत्र : आचार्य उमास्वाति ने जैन तत्त्वज्ञान, आचार, खगोल, भूगोल आदि अनेक विषयों का संक्षेप में प्रतिपादन करने की दृष्टि से प्रसिद्ध ग्रन्थ 'तत्त्वार्थसूत्र' लिखा । ग्रन्थ की भाषा प्राकृत न रखकर संस्कृत रखी । उमास्वाति कब हुए, इस विषय में अभी कोई निश्चित मत नहीं है । वाचक उमास्वाति का प्राचीन से प्राचीन समय विक्रम की पहली शताब्दी और अर्वाचीन से अर्वाचीन समय तीसरीचौथी शताब्दी है । इन तीन-चार सौ वर्ष के बीच में उनका समय पड़ता है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002139
Book TitleJain Dharma Darshan Ek Samikshatmak Parichay
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMohanlal Mehta
PublisherMutha Chhaganlal Memorial Foundation Bangalore
Publication Year1999
Total Pages658
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Philosophy
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy