SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 242
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन तीर्थों का ऐतिहासिक अध्ययन ७. पल्ली (पाली) कल्पप्रदीप के चतुरशीति महातीर्थ नामसंग्रहकल्प के अन्तर्गत पल्ली ( वर्तमान पाली ) का भी जैन तीर्थ के रूप में उल्लेख है और यहाँ महावीर स्वामी के जिनालय होने की बात कही गयी है । पूर्व मध्ययुग में पाली का राजनैतिक एवं धार्मिक दृष्टि से अत्यन्त महत्त्वपूर्ण स्थान रहा । पालीवाल ब्राह्मणों, वणिकों तथा श्वेताम्बर जैनों के पल्लीवाल गच्छ की यहीं उत्पत्ति हुई है ।' अभिलेखों में इसके कई नाम मिलते हैं, यथा पाल्लिका, पल्लिका, पाल्ली आदि । * पश्चिम भारत के स्थापत्य कला के विकास में भी पाली का विशेष महत्त्व हैं । यहाँ के मन्दिरों में पश्चिम भारत की दो स्थापत्य शैलियों 'महामारु' तथा 'महागूर्जर' के दर्शन होते हैं । इस दृष्टि से यहाँ स्थित नौलखा मन्दिर उत्कृष्ट उदाहरण माना जा सकता है। इसका मूल प्रासाद 'महागूर्जर' और गूढ़ मंडप 'महामारु' शैली में निर्मित है । ४ पाली में जिनालय विद्यमान होने का सर्वप्रथम साहित्यिक उल्लेख सिद्धसेनसूरि द्वारा वि० सं० ११२३ में रचित 'सकलतीर्थस्तोत्र' " में प्राप्त होता है । यहां स्थित नौलखा पार्श्वनाथ मंदिर से कई अभिलेख मिले हैं, जो वि०सं० ११४४, ११५१, ११७८ और वि०सं० १२०१ १ - जैन, कैलाश चन्द्र - पूर्वोक्त, पृ० २९२-९३ । २ -- वही, पृ० २९२ ॥ ३ – ढाकी, एम० ए० – 'जैन टेम्पुल्स ऑफ वेस्टर्न इण्डिया' महवीरजैन विद्यालय सुवर्ण महोत्सवअंक, भाग १, पृ० ३३२ । ४. वही, पृ० ३३३ । ५. दलाल, सी०डी० - पत्तनस्थप्राच्यजैनभाण्डागारीय ग्रन्थसूची, पृ० १५६ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002075
Book TitleJain Tirthon ka Aetihasik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShivprasad
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1991
Total Pages390
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Tirth, & History
File Size14 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy