SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 735
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ७१६ ] [ जैन धर्म का मौलिक इतिहास - भाग ४ “तदा लुंपकाख्यलेखकात् विक्रमत: पन्द्रह सौ माठ (१५०८) वर्षे लुंकामतं प्रवृत्तम्, तन्मत - वेषधरास्तु १५३३ वर्षे जाताः । " अर्थात् लुंपक नामक लेखक से वि० सं० १५०८ में लुंकामत प्रचलित हुआ । उस मत के वेषधारी वि० सं० १५३३ में हुए । ४. उपाध्याय श्री रविवर्द्धन गरिण द्वारा रचित 'पट्टावली सारोद्धार' में भी एतद्विषयक निम्नलिखित उल्लेख है : “ तदानीं लुंकाख्यातो लेखकात् सम्वत् १५०८ वर्षे श्री जिन प्रतिमोत्थापनपरं लुंका मतं प्रवृत्तम्, तद् वेषघरस्तु सम्वत् १५३८ वर्षे जातः, तत्प्रथमो वेष धारी ऋषि भागाख्योऽभूदिति । ' 31 - पट्टावली समुच्चय पृष्ठ १५७ । अर्थात् रत्नशेखरसूरि के प्राचार्य काल में उनके स्वर्गस्थ होने से नव वर्ष पूर्व वि० सं० १५०८ में लुंका नामक लेखक से जिन प्रतिमा की उत्थापना करने वाला लुंकामत प्रचलित हुआ । उस मत में वि० सं० १५३८ में पहला वेषधारी ऋषि भारा हुआ । ५. दी हार्ट ग्राफ जैनिज्म के लेखक के अभिमतानुसार लोंकामत ईसवी सन् १४५२ तदनुसार वि० सं० १५०६ में प्रचलित हुआ । ६. बडौदा यूनीवर्सिटी में उपलब्ध पुस्तक संख्या २३३२३ में लोंका गच्छ की उत्पत्ति के सम्बन्ध में निम्नलिखित उल्लेख है : " सम्वत् १५०८ लुंपाक मतोत्पत्तिः लक्कउ इति नाम्नः लेखकात् । सम्वत् १५३३ लुंपाक मते प्रथम भारिणयो नाम वेषधारी जातः । इति लुका।” अर्थात् वि० सं० १५०८ में लक्कउ नामक लेखक से लुंपाक मत की उत्पत्ति हुई । इस मत में सम्वत् १५३३ में पहला वेषधारी भागियो नामक हुआ । ७. Master यूनीवर्सिटी में उपलब्ध यति हेमचन्द्र की 'पट्टावली' में वि. सं. १४२८ में लोंकागच्छ की स्थापना का उल्लेख है । इस सम्बन्ध में पूरा विवरण"लोकाशाह के दीक्षित होने अथवा न होने विषयक अभिमत" नामक अधोलिखित शीर्षक के नीचे दिया जा रहा है । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002074
Book TitleJain Dharma ka Maulik Itihas Part 4
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHastimal Maharaj
PublisherJain Itihas Samiti Jaipur
Publication Year1995
Total Pages880
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy