SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 207
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 192 २५. सव्वे सरा नियट्टंति, तक्का जत्थन विज्जह मई तस्थ न गहिया ... उवमा न विज्जई अपयस्स पयं नत्थि । आचारांग १।५।६।१७१ २६. पण्णवणिज्जा भावा अनंतभागो दु अणमिलप्पानं । पण वणिज्जाणं पुण अनंतभागो सुदनिबद्धो ॥ STUDIES IN JAINISM गोम्मटसार, जीव ३३४ २७. ऐसा ही प्रयास डा. संगमलाल पाण्डेने पूना विश्वविद्यालय में आयोजित इस गोष्ठी में भी किया है । चर्चा एक सवाल :- सर्वज्ञ के ज्ञान को सापेक्ष कैसे माना जाए ? सागरमल जैन :- जहाँ तक सर्वज्ञ के वस्तु जगत् के ज्ञान का प्रश्न है वह निश्चित रूप से सापेक्ष है । तथापि सर्वज्ञ का आत्मजगत्‌का ज्ञान निरपेक्ष है । कुंदकुंद ने भी वस्तु जगत् का और ग्रात्मजगत् का ज्ञान इसमें फर्क किया है । दूसरा सवाल :- मानवी ज्ञान का प्रमाण अप्रामाण्य किस प्रकार है ? सागरमल जैन :- मानवी ज्ञान सापेक्षतया प्रमाण अप्रमाण है । पं. रामचन्द्र जोशी :- अगर मानवी ज्ञान (निरपेक्षतया ) प्रमाण नहीं है तो प्रमाणव्यवस्था किस लिए ? सागरमल जैन :- प्रमाण्यव्यवस्था ( निरपेक्षतया ) प्रमाणित है; तथापि प्रमाण व्यवस्था से प्रमाणित ज्ञान सापेक्षतया प्रमाणित है, निरपेक्षतया नहीं ।
SR No.002008
Book TitleStudies in Jainism
Original Sutra AuthorN/A
AuthorM P Marathe, Meena A Kelkar, P P Gokhle
PublisherIndian Philosophical Quarterly Publication Puna
Publication Year1984
Total Pages284
LanguageEnglish
ClassificationBook_English, Philosophy, & Religion
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy