SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 69
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Pinḍaniryukti: An Observation **55** A muni who is free from negligence in thought, speech, and action does not acquire bondage, even though he may be creating it. This is explained in the Mulacara through the example of fish: just as fish become intoxicated when a narcotic substance is put into a lake, but frogs do not, similarly, a muni who takes food prepared by a householder with pure intention does not become entangled in demerit. How can parakṛta karma be the cause of bondage? This is explained in the Jītakalpabhāṣya through an example: just as poison used by another is deadly for another, similarly, parakṛta action also becomes the cause of bondage for a jīva due to a particular intention. **What is the ādhākarma for whom the food is prepared?** The third gate related to ādhākarma is "kass" - that is, for whom the food is prepared is called ādhākarma. Explaining this, the Niyuktikāra says that, as a rule, food prepared for a sādharmika is called ādhākarma. In this context, twelve deposits of sādharmika are made in Pinḍaniryukti, along with their detailed explanation in 22 gāthās. Here, some special facts related to ādhākarma related to sādharmika are being mentioned. If a person's father's name is Devadatta, and after his death, his son resolves that, whether he is a householder or a sādhū, he will give food to all persons named Devadatta, then in this situation, that food is not considered appropriate for a sādhū named Devadatta because the name is sādharmika. If the householder resolves that he will feed all householders named Devadatta, then in this resolution, that food is considered appropriate for a muni named Devadatta. If his resolution is that he will feed all sādhūs named Devadatta, then in this mixed resolution, that food is not appropriate for a sādhū named Devadatta, but it is appropriate for all sādhūs with different names, such as Chaitra, etc. If the householder's resolution is that he will feed all sādhūs named Devadatta who are of other darshanas, then in this resolution, it is appropriate for the sādhū to take that food. If the householder has resolved for all śramaṇas, then this resolution is mixed, and even a nirgrantha sādhū is included in it, so that food is not appropriate for the sādhū. If the resolution is that he will feed all śramaṇas except nirgrantha sādhūs, then that food is appropriate for the sādhū. According to the tīkākara, if the tīrthankara and... • 1. Jībhā 1128. 2. Jībhā 1124, Pinḍi 67/2-4 Mavṛ P. 44, 45. 3. Mūla 486. 4. Jībhā 1122. 5. Pinḍi 72; Niyamā sāhammīyassā tṁ hoti.
Page Text
________________ पिण्डनिर्युक्ति : एक पर्यवेक्षण ५५ बना लेता है लेकिन जो मुनि मन, वचन और काया के योगों से अप्रमत्त होता है, वह बंधन को प्राप्त नहीं होता। यही बात मूलाचार में मत्स्य के दृष्टान्त से समझाई गई है, जैसे- मछलियों के लिए सरोवर में मादक पदार्थ डालने पर मछलियां ही उन्मत्त होती हैं, मेंढ़क नहीं। वैसे ही गृहस्थ द्वारा बनाए गए भोजन को विशुद्ध भाव से लेने वाला मुनि दोष से लिप्त नहीं होता । परकृत कर्म बंधन का कारण कैसे हो सकता है, इसे जीतकल्पभाष्य में दृष्टान्त द्वारा समझाया गया है, जैसे परप्रयुक्त विष दूसरे के लिए मारक होता है, वैसे ही परकृत क्रिया भी जीव के भाव विशेष से बंधन का कारण बन जाती है।" किसके लिए निर्मित आहार आधाकर्म आधाकर्म से सम्बन्धित तीसरा द्वार है- 'कस्स' अर्थात् किसके लिए निर्मित आहार आधाकर्म कहलाता है। इसका स्पष्टीकरण करते हुए नियुक्तिकार कहते हैं कि नियमतः साधर्मिक के लिए निर्मित आहार ही आधाकर्मिक कहलाता है।" इस संदर्भ में पिण्डनिर्युक्ति में साधर्मिक के १२ निक्षेप किए गए हैं, साथ ही २२ गाथाओं में उनकी विस्तार से व्याख्या भी है। यहां साधर्मिक से सम्बन्धित आधाकर्म के कुछ विशेष तथ्यों का उल्लेख किया जा रहा है किसी व्यक्ति के पिता का नाम देवदत्त है। उसकी मृत्यु के बाद पुत्र यह संकल्प करे कि गृहस्थ हो या साधु, मैं देवदत्त नामक सभी व्यक्तियों को आहार दूंगा। ऐसी स्थिति में नाम साधर्मिक होने से देवदत्त नामक साधु के लिए वह आहार कल्प्य नहीं होता । यदि गृहस्थ यह संकल्प करे कि देवदत्त नामक सभी गृहस्थों को आहार करवाऊंगा तो इस संकल्प में देवदत्त नामक मुनि के लिए वह आहार कल्प्य होता है। यदि उसका संकल्प यह होता है कि देवदत्त नामक सभी साधुओं को आहार दूंगा तो इस मिश्र संकल्प में देवदत्त नामक साधु के लिए वह आहार अकल्प्य है लेकिन विसदृश नाम वाले चैत्र आदि सभी साधुओं के लिए वह आहार कल्पनीय है । यदि गृहस्थ का यह संकल्प होता है कि जितने अन्य दर्शनी देवदत्त नामक साधु हैं, उनको आहार दूंगा तो इस संकल्प में साधु को वह आहार लेना कल्प्य है। यदि गृहस्थ ने सभी श्रमणों के लिए संकल्प किया है तो यह संकल्प मिश्र होने से निर्ग्रन्थ साधु भी उसमें सम्मिलित होने से वह आहार साधु के लिए कल्प्य नहीं है। यदि संकल्प ऐसा होता है कि निर्ग्रन्थ साधुओं के अतिरिक्त सभी श्रमणों को आहार दूंगा तो साधु के लिए वह आहार कल्प्य है। टीकाकार के अनुसार यदि तीर्थंकर और • १. जीभा ११२८ । २. जीभा ११२४, पिनि ६७ / २-४ मवृ प. ४४, ४५ । ३. मूला ४८६ । Jain Education International ४. जीभा ११२२ । ५. पिनि ७२; नियमा साहम्मियस्स तं होति । For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001945
Book TitleAgam 41 Mool 02 Pind Niryukti Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2008
Total Pages492
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_pindniryukti
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy