SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 431
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Chapter 3: Stories **40. Vidya-Prayog: The Story of the Bhikshu-Upasaka** In the fragrant city of Gandhasamruddha, there lived a Bhikshu Upasaka named Dhandev. He never gave anything in alms to the Sadhus who came to his house. Once, some young Sadhus gathered together and started talking. One young Sadhu said, "This Dhandev is extremely miserly, he doesn't give anything to the Sadhus. Is there any Sadhu who can get ghee, jaggery, etc. as donations from him?" One of the Sadhus said, "If you all wish, give me the permission of the Vidya-pind, I will get donations from him." The Sadhu went to his house. After chanting mantras over the house, he asked the Sadhus, "What should I get?" The Sadhus said, "Ghee, jaggery, and clothes, etc." Dhandev gave the Sadhus a lot of ghee, jaggery, etc. After that, the Ksullaka performed the Vidya-pratisanhat. The effect of the mantra on the Bhikshu Upasaka Dhandev ended. He returned to his natural state. When he saw the ghee, jaggery, etc., they appeared to him in smaller quantities. He asked, "Who stole my ghee, jaggery, etc.?" Saying this, he started to lament. Then his family members explained to him, "You yourself gave the Sadhus ghee, jaggery, etc. with your own hands, then why are you lamenting like this?" Hearing their words, he became silent. **41. Mantra-Prayog: The Story of King Murund and Padalipta Suri** In the city of Pratiṣṭhānapura, King Murund ruled. There, Acharya Padalipta was staying. Once, King Murund experienced severe pain in his head. Even with Vidya, mantras, etc., no one could relieve him. The king called Acharya Padalipta, welcomed him, and told him about the headache that was occurring without any reason. Without anyone knowing, while chanting the mantra, he rotated the index finger of his right hand on the middle of his right thigh, and as he did so, the king's headache started to subside. Gradually, the pain in his entire head disappeared. King Murund became a great devotee of Acharya Padalipta. He gave the Acharya abundant gifts of food and drink. **42. Churna-Prayog: The Story of the Two Ksullakas and Chanakya** In the city of Kusumpura, King Chandragupta ruled. His minister's name was Chanakya. There, Acharya Susthit, who was deficient in his thighs, was staying. Once, there was a terrible famine. The Acharya thought, "I will establish my disciple Samruddha as an Acharya and send him with the entire Gachchha to a place with plenty of food." The Acharya started teaching him the Yoni-Prabhrit in seclusion.
Page Text
________________ परि. ३ : कथाएं २५९ ४०. विद्या-प्रयोग : भिक्षु-उपासक का कथानक ___ गंधसमृद्ध नगर में धनदेव नामक भिक्षु उपासक था। साधुओं के घर आने पर वह उनको भिक्षा में कुछ नहीं देता था। एक बार कुछ तरुण साधु एक साथ एकत्रित होकर वार्तालाप करने लगे। एक युवक साधु ने कहा-'यह धनदेव अत्यन्त कंजूस है, साधुओं को कुछ भी नहीं देता है। क्या कोई साधु ऐसा है, जो इससे घृत, गुड़ आदि का दान ले सके?' उनमें से एक साधु बोला-'यदि तुम लोगों की इच्छा है तो मुझे विद्यापिंड की आज्ञा दो, मैं उससे दान दिलवाऊंगा।' साधु उसके घर गया। घर को अभिमंत्रित करके वह साधुओं से बोला-'क्या दिलवाऊं?' साधुओं ने कहा-'घृत, गुड़ और वस्त्र आदि।' धनदेव ने प्रचुर मात्रा में साधुओं को घृत, गुड़ आदि दिया। उसके बाद क्षुल्लक ने विद्या प्रतिसंहत कर ली। भिक्षु उपासक धनदेव के ऊपर से मंत्र का प्रभाव समाप्त हो गया। वह स्वभावस्थ हो गया। जब उसने घृत, गुड़ आदि को देखा तो उसे वे मात्रा में कम दिखाई दिए। उसने पूछा-'मेरे घी, गुड़ आदि की चोरी किसने की?' इस प्रकार कहते हुए उसने विलाप करना प्रारंभ कर दिया। तब परिजनों ने उसे समझाते हुए कहा-'तुमने स्वयं अपने हाथों से साधुओं को घी, गुड़ आदि का दान दिया है, फिर तुम इस प्रकार विलाप क्यों कर रहे हो?' उनकी बात सुनकर वह मौन हो गया। ४१. मंत्र-प्रयोग : मुरुण्ड राजा एवं पादलिप्तसूरि कथानक प्रतिष्ठानपुर नगर में मुरुण्ड नामक राजा राज्य करता था। वहां पादलिप्त आचार्य का प्रवास था। एक बार मुरुण्ड राजा के शिर में अतीव वेदना प्रादुर्भूत हो गई। विद्या, मंत्र आदि के द्वारा भी कोई उसे शान्त नहीं कर सका। राजा ने पादलिप्त आचार्य को बुलाया, उनका स्वागत करते हुए राजा ने अकारण होने वाली शिरोवेदना के बारे में बताया। लोगों को ज्ञात न हो इस प्रकार मंत्र का ध्यान करते हुए वस्त्र के मध्य में अपनी दाहिनी जंघा के ऊपर अपने दाहिने हाथ की प्रदेशिनी अंगुलि को जैसे-जैसे घुमाया, वैसे-वैसे राजा की शिरोवेदना दूर होने लगी। धीरे-धीरे पूरे शिर का दर्द दूर हो गया। मुरुण्ड राजा आचार्य पादलिप्त का अतीव भक्त बन गया। उसने आचार्य को विपुल भक्त-पान आदि का दान दिया। ४२. चूर्ण-प्रयोग : क्षुल्लकद्वय एवं चाणक्य कथानक । कुसुमपुर नगर में चन्द्रगुप्त नामक राजा राज्य करता था। उसके मंत्री का नाम चाणक्य था। वहां जंघाबल से हीन सुस्थित नामक आचार्य प्रवास करते थे। एक बार वहां भयंकर दुर्भिक्ष हो गया। आचार्य ने सोचा-'समृद्ध नामक शिष्य को आचार्य पद पर स्थापित करके सकल गच्छ के साथ इसे किसी सुभिक्ष वाले स्थान में भेज दूंगा।' आचार्य ने उसको एकान्त में योनिप्राभृत की वाचना देनी प्रारंभ की। किसी भी १. गा. २२७/१,२ वृ प. १४१,१४२, निभा ४४५७,४४५८, चू पृ. ४२२, पिंप्रटी प. ६७, जीभा १४३९-४२ । २. जीभा (१४४४) में प्रतिष्ठानपुर के स्थान पर पाटलिपुत्र का उल्लेख मिलता है। ३. गा. २२८/१, वृ प. १४२, निभा ४४६०, चू पृ. ४२३, जीभा १४४४, १४४५, पिंप्रटी प. ६७ । ४. निशीथ चूर्णि (भा. ३ पृ. ४२३) तथा पिण्डविशुद्धिप्रकरण में पाटलिपुत्र नाम का उल्लेख है। पाटलिपुत्र का पुराना नाम कुसुमपुर था। ५. पिण्डविशुद्धिप्रकरण में आचार्य का नाम संभूतविजय है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001945
Book TitleAgam 41 Mool 02 Pind Niryukti Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2008
Total Pages492
LanguagePrakrit, Sanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, & agam_pindniryukti
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy