________________
→→→→→
समर्पण
जिनके जीवन से शौर्य की दीप्तिमयो आभा सदा छिटकती रही,
कर्म-शूर तथा धर्म-शूर को द्विपदी का अमर घोष जिनके जीवन में अनवरत गुञ्जित रहा,
जिनके कर्म - समवाय से करुणा का अमल, धवल निर्झर सदा प्रवहणशील रहा,
निःस्पृहता, तितिक्षा, सेवा, पर- दुःख - कातरता जैसे उत्तमोत्तम मानवीय गुणों द्वारा जिनका जीवन सुसज्ज एवं शोभित रहा, ॐ जिनका योगविभूति भूषित, प्रभविष्णु व्यक्तित्व सब के लिए दिव्य प्रेरणा-स्रोत था,
जो अपनी वदान्यता द्वारा जन जन को उपकृत करते रहे, जिनसे मैंने अपनी जीवन-यात्रा में, धर्म यात्रा में सदा पाया ही पाया : वात्सल्य, स्नेह, प्रेरणा, करुणा तथा अनुग्रह का अपरिसीम पुण्य-संभार,
उन
अविस्मरणीय, अभिवन्दनीय, स्तवनीय परम श्रद्धास्पद पितृचरण
स्व० मुनि श्री मांगीलालजी महाराज की पावन स्मृति में
Jain Education International
- जैन साध्वी उमराव कुंवर 'अर्चना' 4
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org