SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 330
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गृही साधक | २४३ तीसरी श्रेणी के साधक ( चारित्री) को नीति-युक्तिपूर्वक सामायिक आदि से सम्बद्ध परमार्थोद्दिष्ट भावप्रधान उपदेश देना चाहिए, जिससे वह उत्तम योगसिद्धि की ओर बढ़ता जाये । गृही साधक [ ३०-३२ ] स धम्माणुवरोहा वित्ती दाणं च तेण सुविसुद्ध । जिणपूय - भोयणविही संझानियमो य जोगं तु ॥ चियवंदण - जइविस्सामणा य सवणं च धम्मविसयति । गिहिणो इमो वि जोगो कि पुण जो भावणामग्गो ॥ एमाइ वत्युविसओ गहीणमुवएसमो मुणेयव्त्रो । जइणो पुण उवएसो सामायारी तहा सव्वा W सद्धर्म के अनुरोध से - धर्माराधना में बाधा न आये, यह ध्यान में रखते हुए गृही साधक अपनी आजीविका चलाये, विशुद्ध - निर्दोष दान दे, वीतराग की पूजा करे, यथाविधि भोजन करे, सन्ध्याकालीन उपासना के नियमों का पालन करे । यह योग के अन्तर्गत है । चैत्य-वन्दन, यति - त्यागी साधु को स्थान, पात्र आदि का सहयोग, उनसे धर्म-श्रवण - गृही के लिए यह सब योग है । फिर भावना मार्ग का अभ्यास करे — मैत्री, प्रमोद, कारुण्य, माध्यस्थ्य तथा अनित्यत्व, अशरणत्व, संसार, एकत्व, अन्यत्व, अशुचित्व, आस्रव, संवर, निर्जरा, धर्मस्वाख्यातत्व, लोक, बोधिदुर्लभत्व - मन में ये उत्तम भावनाएं लाने, उनसे अनुभावित एवं अनुप्राणित होने की तो बात ही क्या, वह तो योग का पावन पथ है ही । यह जो उपदेश किया गया है, गृहस्थ के लिए समझना चाहिए । साधु के लिए उपदेश समाचारी - आचार - विधि में आ जाता है । -समाचारी [ ३३-३५ ] गुरुकुलवासो गुरुतंतथाए उचियविणयस्स करणं च । वसहोपमज्जणाइसु जत्तो तह कालवेक्खाए ॥ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001935
Book TitleJain Yog Granth Chatushtay
Original Sutra AuthorHaribhadrasuri
AuthorChhaganlal Shastri
PublisherHajarimalmuni Smruti Granth Prakashan Samiti Byavar
Publication Year1982
Total Pages384
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari & Yoga
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy