________________
सर्वज्ञवाद | २१६
आत्मा को एकान्त नित्य मानने से उसमें या तो एकान्ततः कर्तृ भाव होगा या भोक्तृभाव होगा । अर्थात् वैसी स्थिति में आत्मा या तो एकान्तरूपेण कर्त्ता होगी या भोक्ता । कर्तृत्व, भोक्तृत्व - दोनों भाव उसमें एक साथ घटित नहीं होंगे ।
एकान्तकर्तृभावत्वे भोक्तभावनियोगेऽपि
[
४८०
]
कथं
भोक्तृत्वसंभवः ।
कर्तृत्वं ननु दुःस्थितम् ॥
!
एकान्त रूप में कर्तृ-भाव होने से भोक्तृ-भाव सम्भव नहीं होता ।" उसी प्रकार एकान्ततः भोक्तृ-भाव होने पर कर्तृ-भाव का होना कठिन हैकर्तृत्व सिद्ध नहीं होता ।
Jain Education International
[ ४८१ ]
न चाकृतस्य भोगोऽस्ति कृतं वाऽभोगमित्यपि । उभयानुभयभावत्वे विरोधासंभव ध ुवौ ॥
अकृत -- नहीं किये हुए का भोग नहीं होता - जो किया ही नहीं गया है, उसे भोगना कैसे सम्भव हो । कृत - किये हुए का अभोग नहीं होताजो किया गया है, उसको भोगना ही होगा । वह अभुक्त कैसे रहेगा ? यदि आत्मा में उभय-कर्तृत्व तथा भोक्तृत्व - दोनों ही स्थितियाँ मानी जायें तो सिद्धान्त में विरोध आयेगा । उसका यों मानना उसके कथन के विरुद्ध होगा । यदि आत्मा में अनुभय- दोनों ही स्थितियाँ न मानी जायें तो यह. एक असम्भव बात होगी ।
[ ४८२ ]
विरुध्यते
1
यत्तथोभयभावत्वेऽप्यभ्युपेतं परिणामित्वसंगत्या न त्वागोऽत्रापरोऽपि वः 11
आत्मा का उभय भावत्व - आत्मा कर्त्ता है, भोक्ता है -यों उसके दोनों स्वरूपों का स्वीकार प्रतिवादी के विरुद्ध जाता है, जो उसे एकान्तनित्य मानता है । अतएव आत्मा का परिणामित्व - परिणमनशीलता मानना संगत है । ऐसा मानने से कहीं कोई दोष नहीं आता ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org