________________
परम पूज्य विशवंद्य अभिधान राजेन्द्र कोष के रचयिता कालिकाल सर्वज्ञ भट्टारक जैनाचार्य २० वीं शताब्दी के महान साहित्यकार क्रियोद्धार प्रभु श्रीमद्विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराज के परमोपासक श्राद्धगुण सम्पन्न श्रेष्ठि वर्य मुथा अलंकार धारक बाफणा गोत्रिय श्री वक्तावरमलजी मुथा के सुपुत्र श्री शांतिलालजी मूथा आहौर : राज0 निवासी
RSSIO
TRAISITaashatanese
मुहूर्तराज के द्वितीय संस्करण में लक्ष्मी का श्रेष्ठ सहयोग प्रदाता |
आप प्रत्येक संस्था एवं कार्य में उत्साह उल्हास व उमंगसे नि:स्वार्थभाव से कार्य करने में सदा तत्पर रहते है। इसलिये आप अनेकसामाजिकसंस्थाओं में कार्यरत है।
* श्री भूपेन्द्रसूरिसाहित्य समिति आहौर के.......... ..मंत्री. * श्री अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन महासंघ के.......महामंत्री * श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन गुरुकुल के............. मंत्री * श्री मोहनखेड़ा तीर्थ जिर्णोद्धार कार्य...............कोषाध्यक्ष * श्री पार्श्वनाथ सेवा मण्डल के कर्मठ...............सदस्य * श्री फूलचंद मेमोरियल ट्रस्ट विद्या विहार आहौर के....उपाध्यक्ष * श्रीमद्यतीन्द्रसूरि दीक्षा शताब्दी ग्रन्थ के............ प्रबंधसम्पादक
श्रीशांतिलालजी मूथा
आप में धर्म प्रवत्तियाँ का प्रवाह प्रतिफल घर में चलता ही रहता है। आपकी धर्मपत्नी सुखीबाई के१० वर्षीतप की उत्कृष्ट धर्माराधना की है। आपके 3 पुत्र है- महावीरकुमार, धरणेन्द्रकुमार, यतीन्द्रकुमार एक पुत्री है विद्या देवी । पौत्र-श्रेयांस कुमार, अजित, श्रेणिक, पक्षाल, अनन्ता पौत्रियाँ हेमलता, हीना, अनिला, प्रीति। सभी धर्माराधना में प्रवृत्त रहते हैं।
फर्म : शांतिलालजी सेठ एण्ड को. सोना चान्दी के व्यापारी तनकू (आन्ध्रप्रदेश)
ग्रन्थ प्रकाशन समिति श्री राजेन्द्र प्रवचन कार्यालय
श्री मोहन खेड़ा तीर्थ पोस्ट राजगढ़ जिला - धार (म.प्र.)