________________
श्रु०२, अ०२, उ०१ सू०६७ ३७
आचारांग-सूची ख पक्षियों के अंडे आदि जिस उपाश्रय में न हो, उसमें
ठहरने का विधान एक स्वधर्मी के निमित्त बने हुए औद्देशिक उपाश्रयमें ठहरने का निषेध अनेक स्वर्मियों के निमित्त बने हुए औद्देशिक उपाश्रय में
ठहरने का निषेध . एक स्वमिनी के निमित्त बने हुए औद्देशिक उपाश्रय में
ठहरने का निषेध अनेक स्वमिनियों के निमित्त बने हुए औद्देशिक उपाश्रय में ठहरने का निषेध श्रमणों की गिनती करके बनाये हुए औद्देशिक उपाश्रय में ठहरने का निषेध श्रमणों के गिने बिना बनाये हुए औद्देशिक उपाश्रय में ठहरने का निषेध भिक्षु के निमित्त मरम्मत कराये हुए औद्देशिक उपाश्रय
में ठहरने का निषेध ६५ क
भिक्षु के निमित्त कुछ परिवर्तन कराये हुए औद्देशिक उपाश्रय में ठहरने का निषेध भिक्षु के निमित्त कंदमूलादि स्थानांतरित किये जावें ऐसे उपाश्रय में ठहरने का निषेध पुरुषान्तरकृत आदि होनेपर ठहरने का विधान भिक्षु के निमित्त पीठ-फलक आदि स्थानांतरित किए जावें ऐसे उपाश्रय में ठहरने का निषेध बहुत ऊंचे मकानों में या तलघरों में ठहरने का निषेध
ऐसे स्थानों में ठहरने से होनेवाली हानियां ६७ क स्त्री आदि वाले उपाश्रय में ठहरने का निषेध
ऐसे स्थानों में ठहरने से होनेवाली हानियाँ
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org