SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 798
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट ७ : परिभाषाएं सोवाग - श्वपाक । ठग्गेण खत्तियाणीए सोवागो त्ति वुच्चइ । (आचू. पृ. ६) उग्र पुरुष से क्षत्रिय स्त्री में उत्पन्न संतान श्वपाक कहलाती है। हढ — हढ । हढो णाम वणस्सइविसेसो, सो दह - तलागादिसु छिन्नमूलो भवति तथा वातेण य आइद्धो इओ - तओ य णिज्जइ । द्रह, तालाब आदि में जो मूल रहित वनस्पति होती है तथा वायु के द्वारा प्रेरित होकर इधरउधर हो जाती है, वह हट वनस्पति कहलाती है। (दशजिचू. पृ. ८९) हत्थ - हस्त | हसंति येनावृत्य मुखं हंति वा हस्ताः । जिससे मुंह ढककर हंसा जाता है अथवा जिनसे घात की जाती है, वे हाथ हैं। ( उचू. पृ. १३२) हरतणु - हरतनु, भूमि भेदकर निकलने वाले जलकण । हरतनुः भुवमुद्भिद्य तृणाग्रादिषु भवति । भूमि का भेदन करके जो जलबिन्दु तृणाग्र आदि पर होते हैं, वे हरतनु हैं । (दशहाटी. प. १५३) वर्षा- शरत्कालयोर्हरिताडूकुरमस्तकस्थितो जलबिन्दुर्भूमिस्नेहसम्पर्कोद्भूतो हरतनु शब्देनाभिधीयते । वर्षा और शरत्काल में हरितांकुरों के अग्रभाग पर स्थित जलबिन्दु जो भूमि के स्नेह के संपर्क से उत्पन्न होता है, वह हरतनु कहलाता है । (आटी. पृ. २७) हरियसुहुम - हरितसूक्ष्म । हरितसुहुमं णाम जो अहुणुट्ठियं पुढविसमाणवण्णं दुव्विभावणिज्जं तं हरियसुहुमं । जो तत्काल उत्पन्न, पृथ्वी के समान वर्ण वाला और दुर्ज्ञेय हो, वह अंकुर हरितसूक्ष्म है । (दशजिचू. पृ. २७८) o हव्व - हव्य । जं हूयते घयादि तं हव्वं भण्णइ | घी आदि की आहूति हव्य है । हायणी - हायनी (जीवन की एक अवस्था ) । हायत्यस्यां बाहुबलं चक्षु र्वा हायणी । ६६७ जिस अवस्था में बाहुबल तथा आंखें कमजोर हो जाती हैं, वह हायनी अवस्था है । (दचू.प. २) हिंसा - हिंसा । पमत्तजोगस्स पाणववरोवणं हिंसा । प्रमादवश प्राणों का व्यपरोपण करना हिंसा है। (दशअचू. पृ. १२) हिम - हिम, बर्फ । अतिसीतावत्थंभितमुदगमेव हिमं । हेठ - हेतु । हिनोति - गमयति जिज्ञासितधर्मविशिष्टानर्थानिति हेतुः । (दशजिचू. पृ २२५) अत्यन्त सर्दी में जो जल जम जाता है, वह हिम है। (दशअचू. पृ. ८८ ) o हिमं तु शिशिरसमये शीतपुद्गलसम्पर्काज्जलमेव कठिनीभूतम् । शिशिरकाल में शीत पुद्गलों के सम्पर्क से जमा हुआ जल हिम कहलाता है। (आटी. पृ. २७) हीणपेषण - आज्ञा की अवहेलना करने वाला । हीणपेसणं णाम जो य पेसणत्तं आयरिएहिं दिन्नं तं देसकालादीहिं हीणं करेति त्ति हीणपेसणे । जो आचार्य की आज्ञा को देश, काल आदि के बहाने से हीन कर देता है, वह हीनप्रेषण है । (दशजिचू. पृ. ३१७) Jain Education International जो जिज्ञासित धर्म के विशिष्ट अर्थों का ज्ञापक होता है, वह हेतु है । (दशहाटी प. ३३ ) For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001929
Book TitleNiryukti Panchak Part 3
Original Sutra AuthorBhadrabahuswami
AuthorKusumpragya Shramani
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1999
Total Pages856
LanguagePrakrit, Hind
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Ethics, G000, & G001
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy