SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 165
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३८ श्री कवि किशनसिंह विरचित मातुल तास महीदत्त सीस नवाय दियो अब ही । पूरव पाप किये मैं कौन सुभाषिये नाथ वहै सब ही || ८६३ ॥ दोहा कौन पापतैं दुख लह्यो, सो कहिये मुनिनाह । सुख पाऊँ कैसे अबै, उहै बतावो राह ॥८६४॥ सवैया तेईसा सो मुनिराज को सुन भो वछ, पूरव पाप कहौं तुझ याहीं, प्रोहित नाम भयो रुद्रदत्त- महीपतिके हथनापुर माहीं; सो निशिभोजन लंपट जोर पिपीलक कीट भखै अधिकाहीं, भोजन रात समय इक मींढक बैंगण साथ दियो मुखमाहीं ॥ ८६५॥ अडिल्ल छन्द तास पापके उदय मरिवि घूघू भयो, नरक जाय पुनि काग होय नरकहि गयो; है बिलाव लहि नरक निकस सांवर भयो, नरक जाय है गृध्र पक्षि नरकहि लह्यो ||८६६ ॥ सूर्य घामसे संतप्त हो गया तब शांतिके लिये बिल्व- बेल वृक्षकी छायामें गया । वहाँ बेलके गिरनेसे उसका शिर फट गया। अशातावेदनीयके उदयसे उसे बहुत दुःख सहना पड़ा । सो ठीक ही है क्योंकि भाग्यहीन मनुष्य जहाँ जहाँ जाता है वहाँ वहाँ आपत्तिका भार ही उठाता है ||८६२॥ Jain Education International मामाने महीदत्तको घरसे निकाल दिया । अकेला महीदत्त बनारस जा रहा था कि वनमें उसे मुनिराज मिल गये । वे मुनिराज तीन ज्ञानके धारी थे । महीदत्तने उन मुनिराजको शिर झुकाकर नमस्कार किया तथा पूछा कि हमने पूर्वभवमें कौनसा पाप किया है सो कहिये । किस पापके कारण मैंने यह दुःख पाया है और अब सुख किस प्रकार प्राप्त कर सकता हूँ ? हे मुनिनाथ ! यह सब कहिये || ८६४ || मुनिराजने कहा कि हे वत्स ! तूने पूर्वजन्ममें जो पाप किया है वह कहता हूँ । हस्तिनापुरके राजाका जब तू रुद्रदत्त नामका पुरोहित था तब तूने रात्रिभोजनमें आसक्त होकर अधिक संख्यामें चींटियाँ खाई थी और बैंगनके साथ मेण्डक मुखमें रख दिया था || ८६५।। उस पापके उदयसे मरकर तू घूघू (उलूक) हुआ, फिर नरक गया, पश्चात् काक हुआ, फिर नरक गया, वहाँसे आकर बिलाव हुआ, पश्चात् नरक गया, तदनंतर सामर नामक १ न० प्रतिमें यह सवैया निम्न प्रकारसे उपलब्ध है मातुल तास महीदत्तकों घरतै जु निकास दियो तब ही, मारग जात बनारसके वनमांहि मुनीस मिले जब ही; । त्रय ज्ञान धरे रिषि ताहि महीदत्त सीस नवाय दियो तब ही, पूरव पाप किये हम कौन सु भाषिये नाथ वह अब ही ||८६३ || For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001925
Book TitleKriyakosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKishansinh Kavi
PublisherParamshrut Prabhavak Mandal
Publication Year2005
Total Pages348
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, & Principle
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy