SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 157
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १३० श्री कवि किशनसिंह विरचित यातैं सुनिये भवि प्राणी, जलकी विधि मनमें आणी । बहु धरि विवेक जल गालै, मन वच तन करुणा पालै ॥ ८१३॥ पंचनमैं सो अति लाजै, अर जिन आग्या सो त्याजै । सो पाप उपावै भारी, जाणौं तसु हीणाचारी ॥ ८१४ ॥* यातै ल्यो वसन सुपेद, छाणो जल किरिया वेद । औरन उपदेश जु दीजै, विणु छाणे कबहु न पीजै ॥ ८१५ ॥ श्रावक वनिता घरमांही, किरिया जुत वह जतन थकी जल छाणौ, ताको जस लघु त्रिया प्रमाद प्रवीण, जलकी तापै न छणावै पाणी, वनिता स्यों जाण्यो स्यांणी ॥ ८१७॥ सदा रहां ही । सकल वखाणौ ॥ ८१६ ॥ किरियामें हीण । तजि आलस अरु परमाद, गालै जल धरि अहलाद । औरनि स्यौं नहि बतरावै, 'जल कण नहि पडिवा पावै ॥ ८१८॥ जलबून्द जनमें परि है, अपनी निंदा बहु करि है । ले दंड सकति परमाण, पालै हिरदे जिन आण ॥ ८१९॥ हे भव्य जीवों ! जल छाननेकी इस विधिको सुनकर मनमें धारण करो, बहुत कर जल छानो तथा मन वचन कायसे करुणाका पालन करो ॥ ८१३॥ जो जिन आज्ञाका त्याग करता है वह पंचोंमें अत्यन्त लज्जित होता है, और बहुत भारी पापका उपार्जन करता है। ऐसे मनुष्यको हीनाचारी जानना चाहिये ॥ ८१४॥ इसलिये सफेद वस्त्र लेकर क्रियापूर्वक जलको छानो तथा दूसरोंके लिये भी यह उपदेश दो कि वे बिना छना पानी कभी न पिये । ८१५|| श्रावकके घर जो स्त्रियाँ रहती हैं वे सदा क्रिया सहित रहती हैं । वे यत्नपूर्वक जल छानती है जिससे सब लोग उनके यशका वर्णन करते हैं-सब उनकी प्रशंसा करते हैं ||८१६|| जो छोटी स्त्री प्रमादी है, जल छाननेकी क्रियासे रहित है, उससे पानी नहीं छनवाना चाहिये। जिस स्त्रीको सयानी - जानकार जानो, उसीसे पानी छनवाओ । आलस्य और प्रमादको छोड़कर तथा हृदयमें हर्ष धारण कर जल छानो । छानते समय दूसरोंसे बात नहीं करो। इतनी सावधानीसे छानो कि जलका एक कण भी नीचे नहीं पड़ने पावे । यत्न करते हुए भी जलकी बूंद यदि नीचे पड़ जावे तो अपनी बहुत निन्दा करो और शक्तिप्रमाण प्रायश्चित्त लो, * ८१४वें छन्दके आगे न० और स० प्रतिमें निम्नलिखित छन्द अधिक हैप्रथमहि श्रावक आचारा, जलगालन विधि निरधारा । बहु रंगित कपरामांही, गृहपति जो नीर छनाई ॥ १ जगत स० २ जलरक्षा पर चित लावें न० स० ३ जु भूपर परिहै स Jain Education International विवेक रख For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001925
Book TitleKriyakosha
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKishansinh Kavi
PublisherParamshrut Prabhavak Mandal
Publication Year2005
Total Pages348
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Ritual_text, Ritual, & Principle
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy