________________
(१३) द्रव्यानुयोगतर्कणा - श्री भोजकविकृत मूल श्लोक तथा व्याकरणाचार्य ठाकुरप्रसादजी शर्माकृत हिन्दी अनुवाद । तृतीयावृत्ति । मूल्य - बत्तीस रुपये ।
(१४) न्यायावतार - महान् तार्किक आचार्य श्री सिद्धसेन दिवाकरकृत मूल श्लोक व जैनदर्शनाचार्य पं० विजयमूर्ति एम० ए० कृत श्री सिद्धर्षिगणिकी संस्कृतटीकाका हिन्दीभाषानुवाद । न्यायका सुप्रसिद्ध ग्रन्थ है । तृतीयावृत्ति । मूल्य-सोलह रुपये ।
(१५) प्रशमरतिप्रकरण-आचार्य श्री उमास्वातिविरचित मूल श्लोक, श्री हरिभद्रसूरिकृत संस्कृतटीका और पं० राजकुमारजी साहित्याचार्य द्वारा सम्पादित सरल अर्थ सहित वैराग्यका बहुत सुन्दर ग्रन्थ है । द्वितीयावृत्ति । मूल्य - बारह रुपये ।
(१६) सभाष्यतत्त्वार्थाधिगमसूत्र (मोक्षशास्त्र ) - श्री उमास्वातिकृत मूलसूत्र और स्वोपज्ञ भाष्य तथा पं० खूबचन्दजी सिद्धान्तशास्त्रीकृत विस्तृत भाषाटीका । तत्त्वोंका हृदयग्राह्य गम्भीर विश्लेषण । तृतीयावृत्ति । मूल्य - चालीस रुपये ।
(१७) सप्तभंगीतरंगिणी - श्री विमलदासकृत मूल और पंडित ठाकुरप्रसादजी शर्मा कृत भाषाटीका । न्यायका महत्वपूर्ण ग्रन्थ । चतुर्थावृत्ति । मूल्य - बारह रुपये ।
(१८) समयसार - आचार्य श्री कुन्दकुन्दाचार्य विरचित महान् अध्यात्म ग्रन्थ । आत्मख्याति, तात्पर्यवृत्ति, आत्मख्याति भाषावचनिका -इन तीन टीकाओं सहित तथा पं० पन्नालालजी साहित्याचार्य द्वारा सम्पादित । चतुर्थावृत्ति । मूल्य - चुमालीस रुपये ।
(१९) इष्टोपदेश - मात्र अंग्रेजी टीका व पद्यानुवाद । मूल्य-तीन रुपये ।
(२०) परमात्मप्रकाश - मात्र अंग्रेजी प्रस्तावना व मूल गाथाएँ। मूल्य - पाँच रुपये ।
(२१) योगसार - मूल गाथाएँ व हिन्दी सार । मूल्य - पचहत्तर पैसे |
(२२) कार्तिकेयानुप्रेक्षा - मूल गाथाएँ और अंग्रेजी प्रस्तावना । मूल्य-दो रुपये पचास पैसे ।
(२३) प्रवचनसार - अंग्रेजी प्रस्तावना, प्राकृत मूल, अंग्रेजी अनुवाद तथा पाठांतर सहित। मूल्य पाँच रुपये । (२४) क्रियाकोष - कवि किशनसिंहकृत हिन्दी काव्यमय रचना । श्रावककी त्रेपन क्रियाओंका सुंदर वर्णन । श्रावकाचारका उत्तम ग्रंथ । डॉ. पं. पन्नालालजी साहित्याचार्यकृत हिन्दी भावार्थ सहित । द्वितीयावृत्ति । मूल्य - उनतालीस रुपये ।
(२५) तत्त्वसार - श्री देवसेनाचार्यविरचित ध्यानका उत्तम ग्रंथ । श्री कमलकीर्तिकृत संस्कृत टीका; हिन्दी अनुवादक तथा संपादक : पं. हीरालालजी सिद्धांतशास्त्री, साढुमल तथा गुर्जर भाषानुवाद सहित । प्रथम आवृत्ति । मूल्य - बीस रुपये ।
(२६) अष्टप्राभृत - श्री कुन्दकुन्दाचार्य विरचित मूल गाथाओंपर श्री रावजीभाई देसाई द्वारा गुजराती गद्यपद्यात्मक भाषान्तर । द्वितीयावृत्ति । मूल्य-सोलह रुपये ।
(२७) आत्मानुशासन - श्री गुणभद्राचार्यरचित संस्कृत ग्रंथ पर श्री रावजीभाई देसाई द्वारा लिखित गुजराती भाषामें अर्थ और विवेचन । धर्म और नीतिका एक महत्वपूर्ण ग्रंथ । तृतीयावृत्ति । मूल्य - बीस रुपये ।
अधिक मूल्यके ग्रन्थ मँगानेवालोंको कमिशन दिया जायेगा। इसके लिये वे हमसे पत्रव्यवहार करें ।
: प्राप्तिस्थान :
१. श्रीमद् राजचन्द्र आश्रम, स्टेशन - अगास; वाया- आणंद;
पोस्ट- बोरिया- ३८८१३०
(गुजरात)
Jain Education International
२. श्री परमश्रुत प्रभावक मण्डल, ( श्रीमद् राजचन्द्र जैन शास्त्रमाला ) हाथी बिल्डींग, 'ए' ब्लॉक, दूसरी मंजिल, रूम नं. १८, भांगवाडी, ४४८ कालबादेवी रोड, बम्बई- ४००००२
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org