SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 348
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ षष्ठ कर्मग्रन्थ देशविरत प्रमत्तसंयत अप्रमत्तसंयत अपूर्वकरण अनिवृत्तिकरण सूक्ष्मसंपराय m m १ १ १ ८ X२४ ८x२४ ८x२४ ४x२४ १२ १ पंचसंग्रह सप्ततिका गा० ११७ Jain Education International ४ १ ५७६ ५७६ ५७६ ६६ १२ तिगहीणा तेवन्ना सया य उदयाण होंति लेसाणं । अडतीस सहस्साई पयाण सय दो य सगतीसा ॥ १ For Private & Personal Use Only ४ १ ५२६७ अब लेश्याओं की अपेक्षा पदवृन्द बतलाते हैं : मिथ्यात्व के ६८, सासादन के ३२, मिश्र के ३२ और अविरत सम्यग्दृष्टि के ६० पदों का जोड़ ६८ +३२+३२+६०=१६२ हुआ । इन्हें यहाँ संभव ६ लेश्याओं से गुणित कर देने पर ११५२ होते हैं । सो देशविरत के ५२, प्रमत्तविरत के ४४ और अप्रमत्तविरत के ४४ पदों का जोड़ १४० हुआ । इन्हें इन तीन गुणस्थानों में संभव ३ लेश्याओं से गुणित कर देने पर ४२० होते हैं तथा अपूर्वकरण में पद २० हैं, किन्तु यहाँ एक ही लेश्या है अतः इसका प्रमाण २० हुआ । इन सबका जोड़ ११५२+४२०+२०= १५६२ हुआ । इन १५६२ को भंगों की अपेक्षा २४ से गुणित कर देने पर आठ गुणस्थानों के कुल पदवृन्द ३८२०८ होते हैं । अनन्तर इनमें दो प्रकृतिक और एक प्रकृतिक पदवृन्द २६ और मिला देने पर कुल पदवृन्द ३८२३७ होते हैं । कहा भी है ३०१ www.jainelibrary.org
SR No.001897
Book TitleKarmagrantha Part 6 Sapttika
Original Sutra AuthorDevendrasuri
AuthorShreechand Surana, Devkumar Jain Shastri
PublisherMarudharkesari Sahitya Prakashan Samiti Jodhpur
Publication Year1989
Total Pages584
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari & Karma
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy