________________
सप्ततिका प्रकरण
१८६
तिक सत्तास्थान होता है। जब ६२ प्रकृतियों में से इन तेरह प्रकृतियों का क्षय करते हैं, तब ७६ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है और जब ८६ प्रकृतियों में से इन तेरह प्रकृतियों का क्षय करते हैं तब ७६ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है तथा जब ८८ प्रकृतियों में से इन तेरह प्रकृतियों का क्षय कर देते हैं, तब ७५ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है ।
अब रहे और ८ प्रकृतिक सत्तास्थान । सो ये दोनों अयोगिकेवली गुणस्थान के अन्तिम समय में होते हैं। नौ प्रकृतिक सत्तास्थान में मनुष्यगति, पंचेन्द्रिय जाति, त्रस, बादर, पर्याप्त, सुभग, आदेय, यश:कीर्ति और तीर्थंकर, ये नौ प्रकृतियां हैं और इनमें से तीर्थंकर प्रकृतिक को कम कर देने पर ८ प्रकृतिक, सतास्थान होता है । गो० कर्मकांड और नामकर्म के सत्तास्थान '
पूर्व में गाथा के अनुसार बारह सत्तास्थानों का कथन किया गया । लेकिन गो० कर्मकांड में ६३, ६२, ६१, ६०, ८८, ८४, ८२, ८०, ७६, ७८, ७७, १० और 8 प्रकृतिक कुल तेरह सत्तास्थान बतलाये हैंतिदुइगिणउदो उदो अउचउदो अहियसीबि सीबी य । ऊणासीदट्ठत्तरि सत्तत्तरि दस य णब सत्ता ॥ ६०६ ॥ विवेचन इस प्रकार है
यहाँ ९३ प्रकृतिक सत्तास्थान में नामकर्म की सब प्रकृतियों की सत्ता मानी है । उनमें से तीर्थंकर प्रकृति को घटाने पर ६२ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । आहारक शरीर और आहारक अंगोपांग, इन दो प्रकृतियों को कम कर देने पर ६१ प्रकृतिक सत्तास्थान होता है। तीर्थकर, आहारक शरीर और आहारक अंगोपांग को कम कर देने पर ९० प्रकृतिक सत्तास्थान होता है । इसमें से देवद्विक की उद्बलना करने पर प्रकृतिक और इस पद प्रकृतिक सत्तास्थान में से नरक
१ तुलनात्मक अध्ययन की दृष्टि से गो० कर्मकांड का अभिमत यहाँ दिया है ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org
Jain Education International