________________
कर्मग्रन्थ भाग ६ के प्रकाशन सहयोगी गुरुभक्त उदारमना सेठ श्री पुखराजजी राठौड
मानव-जीवन गुलाब का एक सुन्दर फूल है । यह फूल उपवन में खिलता है तो उपवन की शोभा बढ़ती है, आस-पास का वातावरण भी सुगन्धित / सुरभित रहता है । गुलाब सुगन्ध, शीतलता और सुन्दरता का प्रतीक है ।
मानव-जीवन भी सृष्टि का गुलाब है । मानव अपने सद्गुणों की सुन्दरता से सबका मन मोह लेता है, विनम्रता, सेवा आदि सुगन्ध से सभी का हृदय आनन्दित कर देता है और सत्य - शील- सन्तोष की शीतलता से न केवल अपना जीवन आनन्दमय बनाता है, दूसरों को भी आनन्द व शान्ति प्रदान करता है ।
राजस्थान में सवराड ( मारवाड़) निवासी श्रीमान पुखराज जी सा. राठौड का जीवन भी गुलाब की तरह सद्गुणों की सौरभ से महकता, मुस्कराता जीवन है । आप धर्म को जीवन का आधार मान कर सदा ही शुभ कार्यों में प्रवृत्त रहे । स्व० गुरुदेव श्री मरुधर केसरी मिश्रीमल जी महाराज के प्रति आपकी अनन्य आस्था थी । आप पर गुरुदेवश्री की महती कृपा रही है ।
आपके सुपुत्र - श्रीमान् भंवरलाल जी, मोतीलाल जी, श्री केवलचन्दजी आदि सभी परिवार पिताश्री के धार्मिक एवं समाजसेवामय संस्कारों से प्रभावित हैं । मद्रास, बम्बई एवं सिकन्दराबाद में आदर्श कैमीकल नाम से आपकी तीन फर्म व्यावसायरत हैं ।
( 2 )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org