________________
परम गुरुभक्त धर्मप्रेमी
सेठ श्री मिश्रीलाल जी प्रेमराज जी सा, लुकड़
भगवान महावीर का वचन है
" सोही उज्जुभूयस्स धम्मो सुद्धस्स चिट्ठइ"
सरलता से हृदय की शुद्धि होती है और शुद्ध हृदय में ही धर्म का निवास होता है ।
धर्म का वृक्ष सरलता की भूमि पर उगता है । सेवा, संयम, दान के जल से बढ़ता है, और फिर उस पर सुख, यश, आनन्द के फल लगते हैं ।
सुप्रसिद्ध बगडीनगर ( मारवाड़) निवासी सेठ - श्रीमान मिश्री लाल जी सा. लुंकड का जीवन भी सरलता, सेवा, गुरुभक्ति, संयम, तप, दान आदि गुणों से विभूषित है। आपका मन बहुत ही उदार व दयालु है । जीवदया तथा समाजसेवा के लिए सदा ही खुले हाथों से आपने लक्ष्मी का सदुपयोग करते रहे हैं ।
आपकी धर्मशीला सहधर्मिणी श्रीमती अंचीबाई भी आपके समान ही देव गुरु-धर्म की उपासिका दान-शील तप-भाव की आराधिका, सुश्राविका है। आपके धर्ममय संस्कार ही आपके सम्पूर्ण परिवार आये हैं ।
आप गुरुदेव मरुधर केसरी श्री मिश्रीमल जी महाराज के प्रति अतीव श्रद्धावान हैं । आपका सम्पूर्ण परिवार आज भी स्व० गुरुदेवश्री के प्रति पूर्ण भक्तिमान है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org