SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 395
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ परिशिष्ट १ महावीरकालीन धार्मिक स्थिति जैन-साहित्य द्वारा महावीरकालीन धर्म, दर्शन तथा धार्मिक स्थिति पर बड़ा अच्छा प्रकाश पड़ता है। हम इस प्रकरण में पहले धार्मिकवादों पर विचार करेंगे। सूत्रकृतांग में उनका उल्लेख इस प्रकार है : किरियावाईणं अकिरियावाईणं अन्नाणियवाईणं वेणइयवाईणं । इन वादों के उल्लेख जैन-साहित्य में अन्य स्थलों पर भी आये हैं। हम यहाँ आगम-ग्रंथों में आये प्रसंगों को दे रहे हैं : (१) चत्तारि वातिसमोसरणा पं. तं.-किरियावादी, अकिरियावादी, अन्नाणियवादी, वेणझ्यवादी। -स्थानांग सूत्र सटीक, ठाणा ४, उद्देशा ४, सूत्र ३४५ (पूर्वार्द्ध), पत्र २६७-२। (२) गोयमा ! चत्तारि समोसरणा पन्नता, तंजहा किरियावादी, अकिरियावादी, अन्नाणियवाई, वेणइयवाई। --भगवती सूत्र, शतक ३०, उद्देशा १, सूत्र १, (भगवान्दास हर्षचंद दोषी सम्पादित) भाग ४, पृष्ठ ३०२ । १-सूत्रकृतांगसूत्र, भाग २, अध्याय २, सूत्र ४०, पत्र ८१-१ । (गौड़ी पार्श्व जैन ग्रन्थमाला, बम्बई) Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001854
Book TitleTirthankar Mahavira Part 1
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijayendrasuri
PublisherKashinath Sarak Mumbai
Publication Year1960
Total Pages436
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Biography, History, Story, N000, & N005
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy