SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 74
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तत्त्वानुशासन विशेष - मन अनियत आकांक्षाओं का आगार है अतः इसे अनिन्द्रिय कहा है । पाँचों इन्द्रियरूपी घोड़ों की दौड़ अपनी-अपनी सीमा में है जबकि मन रूपी बन्दर की चाल बेलगाम के घोड़े की तरह असीमित है । मन की दशा कैसी है उसका कल्पना चित्र खींचते हुए एक कवि ने लिखा है एक विशाल हाल में चारों तरफ काँच लगा दीजिये, उसमें बन्दर को छोड़िये । बन्दर के हाथ में छड़ी दे दीजिये और उसे शराब पिलाकर छोड़ दीजिये । उसकी जो दशा है वही दशा इस मनरूपी बन्दर की है। जब तक यह नहीं जीता जाता तब तक इन्द्रियों को जीतना भी अशक्य है । कवि कहता है "मन के हारे हार है मन के जीते जीत ।" मन विजयी हो गया तो सारा संसार जीत लिया ऐसा समझो । क्योंकि "जगत् गुरु तो सब मिले, जो मन का गुरु नहीं, वह जगत् मन का गुरु न कोय । ४७ गुरु न होय ॥" संयम, साधना ध्यान की कसौटी पर जीवन को कसकर मन को वश किया जाता है । यह मन कैसा है— Jain Education International " मन लोभी मन लालची, मन चंचल मन चोर । मन के मते न चालिये, पलक-पलक मन ओर || " चपल, लोभी मन के अनुसार चलने वाला जीव कभी सुखी नहीं होता । फिर इसका निग्रह कैसे किया जाय ? आचार्य कुन्दकुन्द स्वामी ग्रंथराज समयसार में लिखते हैं विज्जारह मारूढ़ो मणोरहपहेसु भमइ जो चेदा । सो जिणणाणपहावी सम्मादिट्ठि मुणेयव्व ॥ २३६ ॥ हे भव्यात्माओं ! यदि मन को जीतना चाहते हो तो विद्यारूपी रथ पर आरूढ़ होकर मनरूपी रथ के चलने के मार्ग में भ्रमण करो । ज्ञान और वैराग्य के द्वारा इन्द्रियों की विजय ज्ञानवैराग्यरज्जूम्यां नित्यमुत्पथवर्तिनः । जितचित्तेन शक्यन्ते धतुं मिन्द्रियवाजिनः ॥ ७७ ॥ अर्थ - अपने मन को जीत लेने वाला व्यक्ति हमेशा कुमार्ग में जाने वाले इन्द्रिय रूपी घोड़ों को ज्ञान एवं वैराग्य रूपी रस्सियों से पकड़ सकता है ।। ७७ ।। For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.001848
Book TitleTattvanushasan
Original Sutra AuthorNagsen
AuthorBharatsagar Maharaj
PublisherBharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad
Publication Year1993
Total Pages188
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, & Religion
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy