________________
पुनर्मानुषों तां गतिं संप्रवक्तुं मुनीन्द्र प्रवृत्ते सुनिर्वेदमुक्ता। सभा चापि कर्ण निधायात्मचित्तं तुतोषातिमात्रं नरेन्द्रेण सार्धम् ॥ ५५॥
वराज चरितम्
इति धर्मकथोद्देशे चतुर्वर्गसमन्विते स्फुटशब्दार्थसंदर्भ वराङ्गचरिताश्रिते
तिर्यग्गतिविभागो नाम षष्ठः सर्गः।
। उनका विशेष फल, वहाँ प्राप्त होनेवाले महादुःख और उनकी स्थितिका समय, तिर्यञ्चोंके कुल, जीवन तथा इन्द्रियों के विभागों ! । की अपेक्षासे विशेषतया वर्णन किया था ॥ ५४॥
इसके उपरान्त महामुनिराजने मनुष्यगतिका उपदेश देनेकी इच्छासे जब सावधानीसे बोलना प्रारम्भ किया, तो वैराग्यको उद्दीपन करनेवाली शैलीसे सम्बोधित उस सारीकी सारी सभाने राजाके समान ही अपने मनको कानमें स्थापित कर 1 दिया अर्थात् उसके मन और कान एक हो गये थे और राजा सहित पूर्ण सभा, अत्यन्त संतुष्ट रूपको प्राप्त हुई थी ॥ ५५ ॥
चारों वर्ग समन्वित, सरल-शब्द-अर्थ-रचनामय वराङ्ग-चरित नामक धर्मकथामें
तिर्यग्गतिविभाग नाम षष्ठ सर्ग समाप्त
बासनावरार-TELELORDITORIEDIOPARDASTI
[११२
Jain Education interational
For Privale & Personal Use Only
www.jainelibrary.org